Crime News: चोरों ने खाली घर को बनाया निशाना, 30 लाख कैश और 14 लाख के गहने लेकर हुए फरार

Crime News: पलामू में चोरों ने खाली घर को अपना निशाना बनाया. आरोपी जिले के हाउसिंग कॉलोनी स्थित एक घर से 30 लाख रुपये कैश और 14 लाख के गहने लेकर फरार हो गये. इस मामले में पीड़ित ने केस दर्ज कराया है. पुलिस पूरे घटनाक्रम की गहनता से जांच कर रही है.

By Rupali Das | June 26, 2025 8:27 AM
an image

Crime News | पलामू , चंद्रशेखर: पलामू में एक घर से लाखों के जेवरात और कैश चोरी होने से हड़कंप मच गया. चोरों ने खाली घर को अपना निशाना बनाया. घटना के समय पीड़ित अपने गांव गये हुए थे, जबकि बच्चे स्कूल में थे. इस मामले में पीड़ित ने केस दर्ज करवाया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

पीड़ित ने दर्ज कराया केस

जानकारी के अनुसार, पलामू जिला मुख्यालय के बाइपास रोड स्थित हाउसिंग कॉलोनी रोड के त्रिपाठी कॉलोनी बारालोटा में चोरों ने आतंक मचाया. चोरों ने गोविंद मेहता के घर से करीब 30 लाख रुपये कैश सहित 14 लाख रुपये के गहने और जेवर चोरी कर लिये. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गये. घटना 24 जून की बतायी जा रही है. इस संबंध में पीड़ित गोविंद मेहता ने शहर थाना में मामला दर्ज कराया है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

खाली घर को चोरों ने बनाया निशाना

इधर, बताया गया कि वारदात के समय घर पर कोई नहीं था, चोरों ने खाली घर को अपना निशाना बनाया है. पीड़ित ने जानकारी दी कि मंगलवार सुबह लगभग आठ बजे वह बच्चों को स्कूल छोड़कर पाटन प्रखंड क्षेत्र के दीपौआ में अपने पैतृक गांव चले गये थे. इस दौरान घर बिल्कुल खाली था. दोपहर करीब दो बजे जब बच्चे स्कूल से लौटे, तो देखा कि ग्रील का ताला टूटा हुआ है. वहीं, घर के अंदर प्रवेश करने पर पता चला कि कमरे का सारा सामान बिखरा हुआ है. घटना की जानकारी बच्चों ने पिता को दी. सूचना मिलते ही गोविंद हाउसिंग कॉलोनी स्थित अपने घर पर पहुंचे.

इसे भी पढ़ें सावधान! झारखंड में आज भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी, 27, 28 और 29 जून को भी भारी बारिश

क्या-क्या लेकर भागे चोर

गोविंद ने देखा कि घर के सभी कमरों का दरवाजा टूटा हुआ है. साथ ही घर में रखे सभी बक्से का ताला तोड़कर बक्सा में रखे 30 लाख नगद सहित लगभग 14 लाख के जेवरात, माइंस व अन्य जरूरी कागजात की चोरी हो गयी है. गोविंद ने बताया गया कि चोरी किये गये सभी नोट पांच सौ के थे. चोर अपने साथ पांच भर का सोने के गले का हार, कान का झुमका, चार अंगूठी, मांग टीका, मंगलसूत्र सहित कई सामान ले गये. घटना के बाद गोविंद मेहता का परिवार सदमे में है. वहीं, इलाके में डर का माहौल है. शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है.

इसे भी पढ़ें

शिबू सोरेन से मिलने सर गंगाराम अस्पताल पहुंचे राज्यपाल संतोष गंगवार, जल्द स्वस्थ होने की कामना की

LPG Gas Cylinder Price Today: आज 26 जून 2025 को आपको कितने में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर, यहां चेक करें रेट

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version