मेदिनीनगर. पुलिस ने हैदरनगर थाना क्षेत्र से अभियुक्त विवेक कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 7.65 एमएम का पिस्टल व दो जिंदा गोली बरामद हुआ. इस संबंध में एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि कई कांडों में जेल जा चुका है. एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अपराधी विवेक कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह पिस्टल का भय दिखाकर धमकी देता है. सूचना के बाद प्रशिक्षु आइपीएस दिव्यांश शुक्ला ने विवेक कुमार के घर पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. विवेक के निशानदेही पर अलमीरा में छुपा कर रखे देसी पिस्टल को पुलिस ने बरामद कर लिया. सीमेंट वाली कुर्सी के पाव के पास रखे 7.65 एमएम की दो जिंदा गोली भी जब्त कर ली गयी है. विवेक के ऊपर हैदरनगर थाना में दो मामला दर्ज है. जबकि औरंगाबाद में एक, कांडी में दो व उतारी रोड में एक मामला दर्ज है. इस छापेमारी में हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी, मोहम्मगंज थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक अफजल अंसारी, अमर सिंह, सहायक अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार, आरक्षी चंद्रप्रकाश शुक्ला, भागीरथ यादव, अनिल यादव सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें