छतरपुर में आपराधिक घटनाओं पर रोक लगे : व्यवसायी संघ

स्थानीय व्यावसायिक और फुटपाथ दुकानदार संघ ने अनुमंडल मुख्यालय में बढ़ते अपराध पर रोक लगाने की मांग की है.

By SATYAPRAKASH PATHAK | April 21, 2025 9:44 PM
an image

छतरपुर.स्थानीय व्यावसायिक और फुटपाथ दुकानदार संघ ने अनुमंडल मुख्यालय में बढ़ते अपराध पर रोक लगाने की मांग की है. सोमवार को एसडीपीओ अवध कुमार यादव को उनके कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया. व्यवसायी संघ के लोगों का कहना है कि प्रखंड क्षेत्र में चोरी, हत्या और लूट की घटनाओं का उद्भेदन पुलिस शीघ्र करें, ताकि व्यवसायियों और आम लोग चैन की सांस ले सके. दिन-ब-दिन बढ़ती आपराधिक घटनाओं से व्यवसायियों में डर का माहौल बना हुआ है. व्यावसायिक संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद शौंडिक ने बताया कि मुख्य बाजार से शटर तोड़ कर चोरों ने लाखों रुपये के जेवरात चोरी कर ली. ऐसी कई घटनाएं लगातार घट रही है, जिससे व्यवसायियों में डर का माहौल बना हुआ है. उन्होंने कहा कि यदि आपराधिक घटनाएं नहीं रुकती है, तो नगर क्षेत्र के व्यवसायी आंदोलन करने को विवश हो जायेंगे. मौके पर समाजसेवी अरविंद गुप्ता उर्फ चुनमुन ने कहा कि प्रशासन अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें, ताकि शहर में अमन चैन कायम रहे. दिनदहाड़े कई बार आपराधिक घटनाएं घटी, जिससे लोगों में दहशत है. पिछले वर्ष हुए शुभम गुप्ता और संतोष गुप्ता हत्याकांड का भी उद्भेदन करे. एसडीपीओ अवध कुमार यादव ने आश्वस्त किया है कि सभी अपराधी जल्द ही पकड़े जायेंगे. ज्ञापन देनेवालों में फुटपाथ दुकानदार संघ के अध्यक्ष गौतम सागर, अशोक सोनी, बृज बिहारी सोनी, रितेश सोनी, विशाल सिंह, मुकेश, अयोध्या प्रसाद समेत कई लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version