डीसी ने पाटन प्लस टू उवि और सीएचसी का किया औचक निरीक्षण

पलामू के डीसी शशिरंजन व डीडीसी शब्बीर अहमद ने पाटन प्लस टू उवि व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का औचक निरीक्षण किया.

By SATYAPRAKASH PATHAK | April 21, 2025 9:38 PM
an image

पाटन. पलामू के डीसी शशिरंजन व डीडीसी शब्बीर अहमद ने पाटन प्लस टू उवि व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी ने विद्यालय में बिजली, पानी, भवन, शौचालय, नामांकित बच्चों की संख्या, उपस्थिति, कार्यरत शिक्षकों की संख्या सहित कई बिंदुओं पर जानकारी ली. शिक्षकों ने बताया कि बच्चों की संख्या 2200 है, जबकि कार्यरत शिक्षकों की संख्या 18 है. डीसी ने निरीक्षण के दौरान कई दिशा- निर्देश दिये. उन्होंने विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के दिशा में काम करने की जरूरत बतायी. विद्यालय निरीक्षण के बाद डीसी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ओपीडी, दवा वितरण, शीत शृंखला, प्रसव, मरीज वार्ड, दंत चिकित्सक समेत अन्य सुविधाओं के बारे मेंं जानकारी ली. डीसी श्री रंजन ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रवण कुमार मेहता से यह जानने का प्रयास किया कि वह रात्रि ड्यूटी में रहते हैं या नहीं, इस पर डॉ मेहता ने कहा कि यहां रहने को व्यवस्था नहीं है. इसलिए वह रात्रि में यहां नहीं रहते हैं. मौके पर बीडीओ डा अमित कुमार झा, सीओ राकेश कुमार श्रीवास्तव, दंत चिकित्सक डा कृष्णा राम, डा आनंद कुमार लोइंगा के मुखिया रंजित कुमार समेत अन्य कई लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version