विद्यार्थियों का अटेंडेंस नहीं, तो रूकेगा प्रधानाध्यापक व बीपीओ का वेतन

डीसी शशि रंजन ने मंगलवार को समाहरणालय सभागार में विद्यालयों में मध्याह्न भोजन के सफल संचालन के लिए बैठक की.

By SATYAPRAKASH PATHAK | April 22, 2025 9:41 PM
an image

मेदिनीनगर. डीसी शशि रंजन ने मंगलवार को समाहरणालय सभागार में विद्यालयों में मध्याह्न भोजन के सफल संचालन के लिए बैठक की. निर्देश दिया कि विद्यालयों में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत विद्यालयवार आच्छादित विद्यार्थियों की संख्या की जांच कमेटी द्वारा की जायेगी. इस दौरान किसी प्रकार की कमी पायी जाती है, तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. जांच कमेटी में डीसी ने जिला शिक्षा अधीक्षक, नजारत उप समाहर्ता, बीइइओ व दूसरी कमेटी में जिला शिक्षा पदाधिकारी, सामान्य शाखा प्रभारी, प्रधानमंत्री आवास योजना के जिला समन्वयक को रखा है. डीसी शशि रंजन ने विद्यालयों में विद्यार्थियों की कम उपस्थिति पर कड़ी नाराजगी जतायी. उन्होंने विद्यालय में विद्यार्थियों की शत- प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने का सख्त निर्देश दिया. इसके आधार पर प्रधानाध्यापकों व संबंधित बीपीओ का वेतन भुगतान किया जायेगा. डीसी ने मई माह से प्रत्येक विद्यार्थी की उपस्थिति विद्यालय में सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है. मध्याह्न भोजन की समयावधि व मध्याह्न भोजन मेन्यू के अनुसार देने, विद्यालयवार विद्यार्थियों को मध्याह्न भोजन खिलाये जाने के तत्काल बाद एसएमएस भेजने का निर्देश दिया. शत -प्रतिशत से कम एसएमएस भेजने की स्थिति में एमडीएम के कंप्यूटर ऑपरेटरों को हटाये जाने की कार्रवाई की जायेगी. बीइइओ व बीपीओ भी कार्रवाई के दायरे में आयेंगे. 15 दिनों में प्रगति लाने का निदेश दिया है. सभी कंप्यूटर ऑपरेटरों को पोषण पखवाड़ा की गतिविधियों को विभाग के अधिकृत पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया. डीडीसी शब्बीर अहमद ने भी विद्यालयों में विद्यार्थियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराने, निर्धारित समय पर एसएमएस भेजने संबंधित कार्य सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. कार्य में धीमी प्रगति पर स्पष्टीकरण करने, प्रपत्र-क गठित करने संबंधी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. डीसी ने मध्याह्न भोजन की उपलब्धता, समयावधि, मेन्यू के अनुसार मध्याह्न भोजन देने की व्यवस्था, विद्यालयों में कार्यरत योग्य रसोइया-सह-सहायिका का आयुष्माण भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से आच्छादित किये जाने की प्रगति, निर्धारित आयुवर्ग की रसोइया-सह-सहायिका का 50 वर्ष आयु पूर्ण करनेवाली रसोइया-सह-सहायिका का सर्वजन पेंशन योजना के तहत मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन से आच्छादन, विद्यालयवार आच्छादित विद्यार्थियों की संख्या, एसएमएस भेजे जाने की स्थिति, प्रखंडवार विद्यालयों द्वारा किये गये एसएमएस का अंतर, विद्यार्थियों की स्वास्थ्य जांच एवं आइएफए दवा का वितरण, प्रखंडवार स्टीयरिंग-सह-मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक की अद्यतन स्थिति आदि की बिंदुवार समीक्षा की. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरभ प्रकाश, जिला शिक्षा अधीक्षक संदीप कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान, बीइइओ, बीपीओ, बीपीएम व मध्याह्न भोजन से संबंधित कंप्यूटर ऑपरेटर मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version