जनता दरबार में डीडीसी ने सुनी लोगों की समस्याएं

पलामू डीसी शशिरंजन के निर्देश पर बुधवार को समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद ने जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी.

By SATYAPRAKASH PATHAK | April 23, 2025 9:38 PM
an image

मेदिनीनगर. पलामू डीसी शशिरंजन के निर्देश पर बुधवार को समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद ने जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी. जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों से लोग पहुंचे थे. सभी लोगों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन देकर उसका निदान हेतु अनुरोध किया. जनता दरबार में उप विकास आयुक्त को 24 आवेदन प्राप्त हुए. उप विकास आयुक्त ने लोगों की समस्याएं सुनी, उनके द्वारा समर्पित आवेदनों का अवलोकन कर संबंधित पदाधिकारियों को आवेदन स्थानांतरित किया. उन्होंने जनता दरबार में आये आवेदनों को गंभीरता से लेते हुए समस्या निदान का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया. उप विकास आयुक्त द्वारा लगाये गये जनता दरबार में चैनपुर के चांदो थाना क्षेत्र की निधि कुमारी ने पति जगजीत सिंह के निलंबन अवधि का बकाया वेतन भुगतान करने का अनुरोध किया. जेलहाता के मुंसफ रोड निवासी मनीष कुमार ने जमीन विवाद विषयक आवेदन देकर पैतृक मकान, दुकान आदि संपत्ति में बंटवारा कराने का आग्रह किया. पोलडीह बईरा खूर्द निवासी अशोक कुमार सिंह ने छतरपुर के सेवानिवृत पंचायत सेवक पद से सेवानिवृत्त पिता रामराज सिंह की भविष्य निधि का पैसा भुगतान करने संबंधी आवेदन दिया. इसके अलावा जनता दरबार में विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे लोगों ने जमीन विवाद, दाखिल खारिज, मकान कार्य को रोकने की धमकी देने, एनएच द्वारा जमीन अधिग्रहण के पश्चात् मुआवजा राशि भुगातान करने, अबुआ आवास योजना का लाभ देने, अमीन द्वारा जमीन की मापी कराने, ऑनलाइन रसीद निर्गत करने आदि समस्याओं समस्याओं की जानकारी देते हुए उससे संबंधित आवेदन दिया. उप विकास आयुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को समस्या समाधान हेतु निर्देशित किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version