झारखंड के पलामू में नदी में नहाने के दौरान डूबने से दो सगी बहनों की मौत, पसरा मातम
झारखंड के पलामू जिले के छतरपुर प्रखंड में नदी में नहाने के दौरान डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गयी है. हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
By Guru Swarup Mishra | April 25, 2024 2:51 PM
छतरपुर (पलामू): झारखंड के पलामू जिले के छतरपुर प्रखंड के अर्जुनडीह गांव की सुखनादियां नदी में नहाने गयीं दो नाबालिग सगी बहनों की डूबकर मौत हो गयी. सूचना मिलते ही परिजन व गांववाले नदी पहुंचे और दोनों बच्चियों का शव नदी से बाहर निकाला. इधर, खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया है.
बालू माफियाओं की कारस्तानी से गयी जान मिली जानकारी के अनुसार अर्जुनडीह निवासी रसीद अंसारी की दो बेटियां सजदा खातून (12 वर्ष) और हाजरा खातून (10 वर्ष) गांव से होकर गुजरी सुखनादियां नदी में नहाने गयी थी. नदी में बालू माफियाओं द्वारा जेसीबी से बालू उठाव किया गया था, जिससे वहां दस फीट गहरा गड्ढा बन गया था. नहाने के दौरान दोनों बच्चियां उस गड्ढे में जा गिरीं, जिसमें दोनों की डूबने से मौत हो गयी.
खबर मिलते ही गांव पहुंची पुलिस घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी राजेश रंजन दल-बल के साथ गांव पहुंचे और जांच-पड़ताल कर रहे हैं. घटना 12 से 1 बजे बीच की है. बताया जा रहा है कि गांव के पांच बच्चे नदी में नहाने गए थे. जब दोनों बहनें डूब गयीं, तो बाकी बच्चों ने घर आकर घटना की जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद दोनों बहनों का शव को गांववालों ने नदी से बाहर निकाला.
यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .