सतबरवा प्रखंड में संचालित योजनाओं में तेजी लाने का निर्णय

प्रखंड क्षेत्र में संचालित योजनाओं में तेजी लाने को लेकर मंगलवार को प्रखंड सभागार में बीडीओ ने जनप्रतिनिधियों तथा कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की.

By SATYAPRAKASH PATHAK | April 29, 2025 9:14 PM
an image

सतबरवा. प्रखंड क्षेत्र में संचालित योजनाओं में तेजी लाने को लेकर मंगलवार को प्रखंड सभागार में बीडीओ ने जनप्रतिनिधियों तथा कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की. इसकी अध्यक्षता बीडीओ सह सीओ कृष्ण मुरारी तिर्की ने की. बैठक के दौरान अबुआ आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आम बागवानी, मनरेगा, बिरसा सिंचाई कूप योजना, दीदी बाड़ी योजना समेत अन्य सभी योजनाओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी. उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं में तेजी लाने की जरूरत है, ताकि समय से पूरा किया जा सके. उन्होंने बिरसा सिंचाई कूप निर्माण कार्य पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि प्रखंड क्षेत्र के सभी 10 पंचायत में 425 कूप निर्माण कार्य के लिए स्वीकृति प्रदान की गयी है. मगर कई योजनाओं में कार्य भी शुरू नहीं हो सका है. उन्होंने कहा कि वैसे लाभुकों से बातचीत कर अविलंब कार्य शुरू करने की जरूरत है. वही पीएम आवास योजना तथा अबुआ आवास योजना के कार्य में भी तेजी लाने का निर्देश दिया. बैठक में बीपीओ आरजू तमन्ना, मुखिया गिरवर प्रसाद राम, अनीता देवी, पुष्पा देवी, संतोष उरांव, पंचायत सचिव राजीव रंजन, पुष्पा कुमारी, रूपमाला, कांति कुमारी, विकास सिन्हा, रमेश महतो समेत कई लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version