रांची में 27 को आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने का निर्णय

रविवार को पलामू जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक हुई.

By SATYAPRAKASH PATHAK | May 25, 2025 8:50 PM
feature

मेदिनीनगर. रविवार को पलामू जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक हुई. इसमें कई प्रमुख लोगों ने हिस्सा लिया. इसकी अध्यक्षता कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पलामू जिलाध्यक्ष जिशान खान ने की. संचालन अनवर अहमद ने किया. बैठक में जिलाध्यक्ष श्री खान ने बताया कि 27 मई को रांची के इटकी में कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का कार्यक्रम निर्धारित है. मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद सह अखिल भारतीय कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी भाग लेंगे. वे इटकी में आयोजित जय हिंद सभा को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष मंजूर अंसारी के आदेश के आलोक में यह विशेष बैठक आहुत की गयी है. इटकी में कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन एवं आयोजित जय हिंद सभा को सफल बनाने के लिए कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. इस कार्यक्रम में पलामू जिला के अल्पसंख्यक कार्यकर्ता बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे. तय किया गया कि अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष जिशान खान के नेतृत्व में जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों से 100 से अधिक अल्पसंख्यक समुदाय के लोग 27 मई को रांची के इटकी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. मौके पर मुस्तफा कमाल, इसरायल आजाद, आशिफ उर्फ मोनू राईन, फैसल खान, मुन्ना खान, शमशेर, शाहबाज आलम, पिंटू राइन, फिरदौस आलम, शेर खान, जफर महबूब, कमरुद्दीन अंसारी, मासूम अंसारी, लड्डू अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version