नकली दवा आपूर्ति के मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

एटक के राज्य सचिव राजीव कुमार ने आपूर्तिकर्ता एवं दोषी पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

By SATYAPRAKASH PATHAK | May 14, 2025 9:06 PM
an image

मेदिनीनगर. पलामू में स्वास्थ्य विभाग को आपूर्तिकर्ता ने जिन दवाओं की आपूर्ति की है, वह जांच में नकली व असरहीन पायी गयी है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एटक के राज्य सचिव राजीव कुमार ने आपूर्तिकर्ता एवं दोषी पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इस मामले को लेकर एटक सचिव श्री कुमार ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री, मुख्य सचिव, पलामू डीसी व एसपी को आवेदन देकर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने कहा कि यदि सरकार व प्रशासन जनहित से जुड़े इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करते हैं, तो मुखर आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के पास जो नकली दवा की आपूर्ति की गयी है. यह गंभीर मामला है. आशंका है कि पहले से ही इस तरह का खेल चल रहा होगा. अधिक कमीशन के कारण ही नकली दवा की आपूर्ति की गयी है. सरकार व प्रशासन यदि गहनता से जांच करें, तो स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कई मामले सामने आयेंगे. उन्होंने कहा कि आम आदमी के स्वास्थ्य से जुड़ा यह मामला है. इसे नजरअंदाज करने की बजाये सरकार को गंभीरता से लेना चाहिए. नकली दवाओं की आपूर्ति के मामले में आपूर्तिकर्ता, सिविल सर्जन एवं अन्य पदाधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा कर गहन जांच करायी जाये. जांच की अवधि तक सिविल सर्जन एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों को पद से मुक्त रखा जाये. आपूर्तिकर्ताओं के भुगतान पर रोक लगाते हुए स्वास्थ्य विभाग ने प्रशासनिक सुधार के लिए सिविल सर्जन व अन्य चिकित्सकों का तबादला किया जाये.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version