मेदिनीनगर. शहर के रेड़मा काशीनगर में वैशाख मास के कृष्ण पक्ष नवमी तिथि के अवसर पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ. सर्वप्रथम श्रीराम भक्त हनुमान जी महाराज का विधि विधान से पूजा की गयी. यजमान अजय तिवारी, उत्तम देवी, शशिकांत तिवारी, श्रीकांत तिवारी, रेणु त्रिपाठी, प्रभा तिवारी, संजू, पूर्णिमा ने विधिवत पूजा अर्चना की. इसके बाद सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ शुरू हुआ. ऋचाओं के सस्वर पाठ से वातावरण भक्तिमय हो गया. व्यास पंडित प्रभु नारायण पाठक के नेतृत्व में 11 विद्वान ब्राह्मणों ने सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ किया. पाठकर्ता व्यास पंडित प्रभु नारायण पाठक ने सुंदरकांड पाठ की महिमा और उससे होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव समाप्त हो जाता है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. सुंदरकांड का पाठ करने और उसका श्रवण करने से समस्त कष्ट, परेशानी व बाधाएं स्वत: दूर हो जाती है. साथ ही भक्ति,सुख और शांति का वातावरण तैयार हो जाता है. इसके समापन के बाद भगवान का भजन प्रस्तुत किया गया. सामूहिक आरती के बाद भंडारा शुरू हुआ. सैकड़ों महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने भंडारा में महाप्रसाद ग्रहण किया. इस पूजा अनुष्ठान में शामिल लोगों ने इस तरह के आयोजन की सराहना की. मौके पर विजय तिवारी, संजय तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष अमित तिवारी, पूर्व मेयर अरुणा शंकर, पूर्व डिप्टी मेयर राकेश सिंह उर्फ मंगल सिंह, सुनील तिवारी, गुरुवीर सिंह उर्फ गोलू, विभाकर नारायण पांडेय, दीपक तिवारी, दुर्गा जौहरी, उदय शुक्ला, सत्येंद्र तिवारी, दिलीप पांडेय सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें