मेदिनीनगर/चैनपुर. चैनपुर व रामगढ प्रखंड क्षेत्र में रामनवमी का त्योहार रविवार को धूमधाम के साथ मनाया गया. इसे लेकर नवयुवक दल जेनरल द्वारा चैनपुर एवं शाहपुर में विभिन्न पूजा समितियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. शाहपुर में नवयुवक दल जेनरल के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि विधायक आलोक चौरसिया ने कहा कि राम के आदर्शों को अपनाकर नये समाज का निर्माण करना है . जिसमें सभी एक दूसरे से मिलजुल कर आपसी प्रेम और सौहार्द्र के साथ रह सके. इस दौरान उन्होंने सभी लोगों को रामनवमी की बधाई दी. नवयुवक दल जेनरल द्वारा पनेरीबांध, धामाटांड, झरीवा, अलगडीहा, बंदुआ, सेमरटांड, कल्याणपुर, आदि पूजा समितियों के अध्यक्षों को तलवार एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया . वहीं चैनपुर में भी नवयुवक दल जेनरल द्वारा अध्यक्ष चंदू गुप्ता के अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कंकारी, भडगावां, डूमरी, लादी, नेउरा, हरभोंगा के पूजा समिति के अध्यक्षों को तलवार देकर सम्मानित किया गया. लोग डीजे में बजे रहे रामधुन पर झूमते रहे तथा जय श्रीराम का जयघोष करते रहे . चैनपुर में महान क्लब, कश्यप मुहल्ला द्वारा भव्य रथ एवं आकर्षक झांकी निकाली गयी. महान क्लब द्वारा बाजार में, जय किसान संघ द्वारा पूरनचंद चौक, युवा कशौधन वैश्य समिति द्वारा कश्यप मुहल्ला में भंडारा का भी आयोजन किया गया. जुलूस के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन सजग रहा. कार्यक्रम को सफल बनाने में शाहपुर जेनरल मुख्य संरक्षक धर्मेंद्र जायसवाल, शेखर सिंह, भोला पांडेय, पिंटू जायसवाल, दीपक जायसवाल, मोनू जायसवाल, शंशाक सुमन, सत्यजीत जायसवाल, सुनील गुप्ता, अशेद्र सिंह के अलावा चैनपुर जेनरल के अमित सोनी, अमन कश्यप, अविनाश कुमार, कमलेश कुमार, लल्लू कुमार, विक्की पांडेय, नितेश कमलापुरी,अमन मालाकार सहित कई लोग सक्रिय रूप से शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें