भक्तों चलो खाटू धाम, श्याम बाबा ने बुलाया है…

रविवार को मारवाड़ी समाज के लोगों ने श्रीश्याम महोत्सव मनाया. शहर के महाराजा अग्रसेन भवन में श्री श्याम मित्र मंडल ने कार्यक्रम का आयोजन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 2, 2025 8:52 PM
an image

मेदिनीनगर. रविवार को मारवाड़ी समाज के लोगों ने श्रीश्याम महोत्सव मनाया. शहर के महाराजा अग्रसेन भवन में श्री श्याम मित्र मंडल ने कार्यक्रम का आयोजन किया. इस अवसर पर निशान पूजन व भजन कीर्तन हुआ. कार्यक्रम स्थल को आकर्षक ढंग से सजाया गया. मारवाड़ी समाज के लोगों ने श्री श्याम बाबा का दरबार सजाया और विधि विधान से पूजा अर्चना की. पवन दारुका और उनकी पत्नी पूजा दारुका ने भगवान गणेश की पूजा की. भक्तों ने पूजा अर्चना के बाद भजन कीर्तन शुरू किया. श्री श्याम मित्र मंडल के सदस्यों ने भक्ति गीत प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया. भक्ति गीतों पर मारवाड़ी समाज के लोग झूम रहे थे. पूजा अनुष्ठान के दौरान भक्तों ने श्री श्याम बाबा को सवामणि भोग चढ़ाया. इसके बाद भंडारा शुरू हुआ और श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. दोपहर ढाई बजे के बाद श्री श्याम निशान शोभायात्रा निकाली गयी. सुसज्जित वाहन पर श्री श्याम बाबा को विराजमान किया गया. मारवाड़ी समाज के महिला पुरुषों एवं युवाओं ने श्री श्याम निशान यात्रा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. बाजे गाजे के साथ श्याम निशान यात्रा शुरू हुई. शोभायात्रा कोयल नदी तट, दुर्गाबाड़ी, शिवाला रोड, हीरा मंदिर रोड, जिला स्कूल चौक, पंचमुहान चौक, विष्णु मंदिर रोड, सतार सेठ चौक, कन्नी राम चौक, आढ़त रोड होते माली मोहल्ला स्थित निर्माणाधीन श्याम मंदिर पहुंची. आरती के बाद निशान को विश्राम कराया गया. मारवाड़ी समाज के लोगों ने बताया कि तीन मार्च को गरीब रथ से भक्तजन 151 निशान लेकर खाटू धाम के लिए रवाना होंगे. कार्यक्रम में राजेश अग्रवाल, विमल उदयपुरी, मुरारी लाठ, सुशील तुलस्यान, संतोष लाठ, अंकित तुलस्यान, आशीष सांवरिया, भरत सांवरिया, श्याम कामदार, ज्ञानू भूत, विक्रांत सिंघानिया, रीतेश तुलस्यान, विशाल महालका, अंशुल उदयपुरी, पुनीत लाठ, श्याम पोद्दार सहित कई लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version