धनंजय पासवान निर्विरोध चुने गये राजद जिलाध्यक्ष

पलामू में राष्ट्रीय जनता दल का सांगठनिक चुनाव चल रहा है. रविवार को राजद के पलामू जिलाध्यक्ष का चुनाव हुआ.

By VIKASH NATH | June 8, 2025 7:06 PM
an image

फोटो : 08डालपीएच 02

पलामू में राष्ट्रीय जनता दल का सांगठनिक चुनाव चल रहा है. रविवार को राजद के पलामू जिलाध्यक्ष का चुनाव हुआ. इसे लेकर स्थानीय परिसदन के सभागार में राजद की चुनावी बैठक हुई. जिला चुनाव प्रेक्षक मोहम्मद मुर्तजा एवं एआरओ अभय कुमार पांडेय की देखरेख में चुनाव संपन्न हुआ. लोकतांत्रिक पद्धति से चुनाव की प्रक्रिया शुरू की गयी. जिलाध्यक्ष पद के लिए सिर्फ धनंजय पासवान ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. ऐसी स्थिति में धनंजय पासवान को निर्विरोध जिलाध्यक्ष घोषित किया गया. चुनाव प्रेक्षक ने उन्हें प्रमाणपत्र देते हुए पार्टी के सांगठनिक ढांचा को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने का सुझाव दिया. उन्होंने बताया कि जिले में दो जून तक प्रखंड अध्यक्षों का चुनाव हुआ. इसके बाद जिलाध्यक्ष का चुनाव किया गया. अब जिलाध्यक्ष कमेटी का विस्तार करते हुए संगठन को सशक्त बनायेंगे. दूसरी बार जिलाध्यक्ष की कमान मिलने के बाद धनंजय पासवान ने पार्टी व संगठन हित में काम करने का संकल्प लिया. पार्टी के नेताओं, प्रखंड अध्यक्षों व डेलीगेट सदस्यों ने उन्हें माला पहनाकर व बुके देकर हौसला बढ़ाया. मौके पर राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद शमी अहमद, प्रदेश सचिव साहिल सहानी,महिला प्रखंड अध्यक्ष संगीता कुशवाहा, मोहम्मद तौकीर आलम, मोहम्मद तनवीर आलम,सेराज अंसारी,उपेंद्र चौधरी,सत्येंद्र प्रसाद यादव,पचू रजवार,सीताराम यादव,राजकुमार पासवान,शमशेर आलम,सत्येंद्र यादव, हरे लाल मेहता, इश्तियाक अली देहाती,भास्कर शर्मा,सुनील उरांव के अलावा अश्विनी पांडेय,सुनील बैठा, मुन्ना यादव सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version