रैयतों को जमीन के बदले कोलियरी में नौकरी देने के मुद्दे पर हुई चर्चा

सीसीएल की बंद पड़ी राजहरा कोलियरी को चालू करने को लेकर अंचल कार्यालय में मंगलवार को बैठक हुई.

By SATYAPRAKASH PATHAK | May 6, 2025 9:36 PM
an image

पड़वा. सीसीएल की बंद पड़ी राजहरा कोलियरी को चालू करने को लेकर अंचल कार्यालय में मंगलवार को बैठक हुई. सेवानिवृत्त आइएएस रामकुमार सिन्हा, पलामू के अपर समाहर्ता कुंदन कुमार, अंचलाधिकारी डा अमित कुमार झा, सीसीएल अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी और रैयत शामिल हुए. रैयतों का 40 एकड़ जमीन के बदले 20 लोगों को नौकरी देने में हो रही देरी एवं अड़चन की समस्या के निदान पर चर्चा हुई. अधिकारियों ने कहा कि सीसीएल खनन करना चाहती है. लेकिन तकनीकी कारणों से विलंब हो रहा है. श्री सिन्हा ने कहा कि सीसीएल के अधिकारी, अंचल के साथ मिल बैठकर एक सप्ताह के अंदर समस्या का हल कर कागजी प्रक्रिया को दुरूस्त करें. ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके. उन्होंने कहा कि राजहरा कोलियरी से जल्द उत्खनन कार्य को लेकर पलामू सांसद वीडी राम व राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने जवाब मांगा है. तकनीकी समस्या को दूर करने के लिए उन्हें भेजा गया है. उन्होंने तकनीकी कारणों को दूर कर एक सप्ताह में रिपोर्ट रांची भेजने का निर्देश दिया, ताकि आगे की प्रक्रिया पूरी की जा सके. मौके पर सीसीएल पीओ विनोद कुमार दीपक, मैनेजर मदन मोहन, सर्वेयर चंचल कुमार मेहता, अभिषेक कुमार सिंह, सीआइ रणविजय ठाकुर, अमीन सुनील कुमार, रैयत वीरेंद्र कुमार चौहान, विकास कुमार, दीपक कुमार, सुजीत कुमार, फुलेंद्र कुमार, अजीत कुमार, इंद्रजीत कुमार समेत दर्जनों लोग शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version