मेदिनीनगर. नगर निगम क्षेत्र के शिवाजी मैदान मंगलवार को श्रावणी डिजनिलैंड मेला का उद्घाटन झामुमो जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिन्हा ने किया. उन्होंने कहा कि मेदिनीनगर शहर में सावन के पावन अवसर पर श्रावणी डिज्नीलैंड मेला का आयोजन किया जाता है. पलामू प्रमंडल के लोग इसका आनंद उठाते है. पुलिस प्रशासन मेला में आने वाले लोगों का सुरक्षा का ख्याल रखें. उन्होंने कहा की सावन के मौके पर पलामू में लगने वाला श्रावणी मेला का खास महत्व रहा है. कोयल नदी के किनारे दशकों से मेला लगते आ रहा है. इसमें शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं, बच्चे , बुजुर्ग व युवा बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. मेला के आयोजक पवन कुमार गुप्ता ने बताया कि इस बार मेले में कई झूले खास है. मगर इसमें सबसे अनोखा जलपरी है. बताया की जिस जल परी को देखने लोग दुबई जाते है. वो पलामू में ही देखने को मिलेगा. मौके पर ट्रैफिक प्रभारी समाल अहमद, महावीर नवयुवक दल के जनरल युगल किशोर, सन्नू सिद्दीकी, दीपू चौरसिया,हाजी ललन,दुर्गा जौहरी, रूपा सिंह,मनोहर लाली,जितेंद्र अग्रवाल, कल्लू चंद्रवंशी सहित कई लोग मौजूद थे. महिंद्रा के एक्सयूवी का नया मॉडल लॉंच मेदिनीनगर. महिंद्रा के नावाटोली स्थित एक्सक्लुसिव शो-रूम में मंगलवार को कंपनी की एक्सयूवी के नये मॉडल 3 एक्सओआरइवीएक्स की लांचिंग हुई. मुख्य अतिथि एसबीआइ के रिजनल मैनेजर अमीय अभिषेक, चीफ मैनेजर राहुल स्वास्तिक, सीए सरस जैन व जय शर्मा ने लांचिंग किया. आनंद मोटर्स के निदेशक आकर्ष आनंद ने बताया कि इस वाहन की कीमत 8.94 लाख से शुरू है और यह परफॉर्मेंस पैक एसयूवी है. यह गाड़ी सभी पैरामीटर पर खरा उतरती है. आनंद मोटर्स के जीएम प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि यह वाहन अपने प्राइस से ज्यादा फीचर्स डिलीवरी कर रही है. अलेक्सा जैसे एडवांस्ड फीचर्स है. मौके पर आनंद मोटर्स के जीएम मनप्रीत सिंह, सेल्स मैनेजर निखिल कुमार, गणेश प्रसाद, आलोक राज, राजमणि विश्वकर्मा, एचआर मैनेजर श्वेता सिंह, जय वर्मा, रुबीना रूमानी, अंशु सिंह, खुशी सैनी, विवेक शर्मा, महिंद्रा फाइनेंस के एरिया बिजनेस मैनेजर भास्कर झा समेत ग्राहक मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें