Dhanteras in Palamu: दीया से लेकर कार-बाइक, सोना-चांदी से लेकर मोबाइल फोन तक, धनतेरस में गुलजार रहा बाजार

Dhanteras in Palamu: धनतेरस के मौके पर पलामू के मेदनीनगर में जमकर खरीदारी हुई. दीपावली के दीयों से लेकर कारों तक का बाजार गुलजार रहा. लोगों ने सोने-चांदी और मोबाइल फोन भी जमकर खरीदे. अनुमान है कि करीब 60 करोड़ का कारोबार हुआ है.

By Pritish Sahay | October 29, 2024 9:45 PM
an image

Dhanteras in Palamu: पलामू, सैकत चटर्जी- धनतेरस के मौके पर झारखंड का बाजार गुलजार रहा. पलामू के प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में मंगलवार को धनतेरस और दिवाली की खूब खरीदारी हुई. मेदिनीनगर में सभी सेक्टरों को मिलाकर 50 करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ है. वहीं जानकारों का कहना है कि बाजार बंद होते तक कारोबार 60 करोड़ तक पहुंच सकता है.

शहर के एक व्यवसायी ने कहा कि पिछले साल के मुताबिक इस साल बाजार में मोटर कार के बढ़िया शो रूम खुल जाने से इसकी बिक्री में काफी उछाल आया है. मोबाइल फोन की भी जमकर खरीदारी हुई है. शहर में कई जगहों पर ज्वेलरी के शोरूम खुल जाने से सोने-चांदी का भी जमकर कारोबार हुआ. इसके अलावा वाहनों की भी जमकर बिक्री हुई. दीपावली के दीयों से लेकर कारों तक का बाजार धनतेरस में गुलजार रहा.

Dhanteras in Palamu: मेदिनीनगर बाजार में बर्तन दुकानों में लगी भीड़

त्योहार को देखते हुए शरह में सुरक्षा का भी खास इंतजाम किया गया. मेदिनीनगर बाजार में भीड़ वाली जगह पुलिस का गश्त भी जारी रहा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version