शहीदों की याद में दिखायी डॉक्यूमेंट्री, किये सांस्कृतिक कार्यक्रम

पलामूवासियों ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव की शहादत को याद किया.

By SATYAPRAKASH PATHAK | March 24, 2025 8:48 PM
feature

मेदिनीनगर. पलामूवासियों ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव की शहादत को याद किया. इस अवसर पर जिला मुख्यालय मेदिनीनगर में शहादत समारोह समिति ने कई कार्यक्रम आयोजित किये. रविवार की शाम में शहर के आंबेडकर पार्क में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. इस दौरान “ढाई आखर प्रेम की यात्रा ” पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखायी गयी. फिल्म मेकर बीजू टोप्पो ने इसका निर्माण किया था. पंकज श्रीवास्तव ने इस यात्रा के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रसिद्ध साहित्यकार विभूति भूषण बंदोपाध्याय की भूमि घाटशिला से यह यात्रा शुरू हुई थी. फिल्म प्रदर्शन के बाद कलाकारों ने कई जनवादी गीत प्रस्तुत किये. इस क्रम में “फांसी का झूला झूल गया मस्ताना भगत सिंह “, “ये फैसला का वक्त है तू आ कदम मिला, “मुसलमान और हिंदू की जान कहां है मेरा हिंदुस्तान ” और संत कबीर की प्रसिद्ध रचना “जरा धीरे गाड़ी हांको, मेरे राम गाड़ी वाले ” गीत प्रस्तुत किया गया. गायक बबलू चावला ने “मेरे देश की धरती सोना उगले ” गीत प्रस्तुत कर लोगों में देशभक्ति का जज़्बा जगाया. इस दौरान विकास कुमार पप्पू व रंजीत पाठक वाद्य यंत्र पर संगत किया. सआदत हसन मंटो की प्रसिद्ध कहानी “टोबा टेक सिंह ” पर आधारित नाटक का मंचन किया गया. उपेंद्र मिश्रा ने इस नाट्य प्रस्तुति का रूपांतरण किया. नाटक में रविशंकर,अमित कुमार भोला, अभय मिश्रा, मन्नू, संजीव कुमार संजू, अजीत ठाकुर, राजीव रंजन, प्रेम प्रकाश, विकास कुमार पप्पू व प्रेम कुमार सक्रिय थे. कामयाबी गीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. लोगों ने कलाकारों का उत्साहवर्धन किया. मौके पर अरुणा भसीन, किरण साहनी, शीला श्रीवास्तव, वैजयंती गुप्ता, ममता सिंह, संध्या शेखर, चंदा झा, मनीता देवी, अहिल्या गिरी, प्रोफेसर केके मिश्रा, चंद्रबली चौबे, अविनाश देव, घनश्याम कुमार, अरविंद सिन्हा, युगल पाल, प्रेम भसीन, सुरेश सिंह, मृत्युंजय शर्मा, हमीद, मुकेश दीक्षित, शिव शंकर प्रसाद सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version