शिक्षा मानव जीवन की सबसे बड़ी पूंजी : रामलव

प्रखंड क्षेत्र बांसडीह पंचायत के तालापारा में आरके पब्लिक स्कूल का शुभारंभ किया गया.

By SATYAPRAKASH PATHAK | June 4, 2025 9:18 PM
an image

चैनपुर. प्रखंड क्षेत्र बांसडीह पंचायत के तालापारा में आरके पब्लिक स्कूल का शुभारंभ किया गया. उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता सेवानिवृत प्रधानाध्यापक सह मुखिया प्रतिनिधि व्यास राम चौरसिया ने की. मुख्य अतिथि चैनपुर उत्तरी के जिप सदस्य रामलव प्रसाद एवं पूर्व जिप सदस्य विकास कुमार चौरसिया उर्फ संटू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर मुख्य अतिथि रामलव प्रसाद चौरसिया ने कहा कि आज के दौर में शिक्षा सबसे बड़ी पूंजी है. शिक्षा के बिना सब व्यर्थ है. इसीलिए बच्चों को शिक्षा दिलाना जरूरी है. पूर्व जिप सदस्य विकास कुमार चौरसिया उर्फ संटू ने कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाना अति आवश्यक है. स्कूल के निदेशक अरुण कुमार चौरसिया ने कहा कि बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दिया जायेगा. ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के विद्यालय से ही गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा संभव है. विद्यालय के संरक्षक व्यास राम चौरसिया ने कहा कि शिक्षा स्थाई संपत्ति है.जिसे चाह कर भी कोई छीन नहीं सकता है .यदि शिक्षा है तो सब कुछ है.शिक्षा से ही सर्वांगीण विकास होता है.निदेशक अरुण कुमार चौरसिया ने कहा कि तालापारा में जनता की मांग पर आरके पब्लिक स्कूल खोला गया है बहुत कम फीस में बेहतर शिक्षा दिलाने का प्रयास है. यह स्कूल संरक्षक व्यास राम चौरसिया की देखरेख में संचालित होगा. उन्होंने कहा कि इस विद्यालय में खेलकूद का मैदान, योग्य अनुभवी शिक्षकों द्वारा पढ़ाई की व्यवस्था सहित सारी सुविधाएं उपलब्ध है. कार्यक्रम का संचालन आशुतोष रौशन ने किया. मौके पर मुखिया लाल बहादुर भुईयां, पूर्व मुखिया अशेष चौरसिया, समाजसेवी रामलखन चौरसिया, शिक्षक अमलेश चौरसिया,विजय चौरसिया, पूर्व पंचायत समिति रामकरेश चौरसिया,आशीष चौरसिया सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version