फोटो 10 डालपीएच- 35 नावाबाजार. मेदिनीनगर औरंगाबाद मुख्य पथ एनएच 98 पर बाना गांव के पास बस की चपेट में आने से आठ वर्षीय बालक फेयाज खान गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए मेदिनीनगर एमएमसीएच में भरती कराया है. जानकारी के मुताबिक बाबा भोलेनाथ बस मेदिनीनगर से औरंगाबाद जा रही थी. इस दौरान बाना गांव के पास सड़क पार कर रहे आठ वर्षीय फेयाज खान बस की चपेट में आ गया. यह घटना गुरुवार की दोपहर करीब 11बजे की बतायी जाती है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घेर लिया. बस चालक फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर नावाबाजार थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. सब इंस्पेक्टर विपिन कुमार सिंह ने आक्रोशित स्थानीय लोगों को समझाया और बस को जब्त कर थाना ले आयी. इसके बाद ग्रामीण शांत हुए. करंट की चपेट में आने से ससुर की मौत, बहू घायल हुसैनाबाद. मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के गाजी बिहरा गांव में करंट की चपेट में आने से 65 वर्षीय हरी साव की मौत हो गयी. जबकि बचाने के दौरान बहू सोनी देवी करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गयी. परिजनों ने तत्काल दोनों को हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने हरी साव को जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया, जबकि सोनी देवी का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. चिकित्सकों ने बताया कि वह खतरे से बाहर है. जानकारी के अनुसार घर में बिजली का काम हो रहा था. इस दौरान तार जोड़ने के क्रम में हरी साव करंट की चपेट में आ गये. ससुर को बचाने के क्रम में सोनी देवी घायल हो गयी. सूचना मिलते ही मोहम्मदगंज पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है.
संबंधित खबर
और खबरें