मेदिनीनगर. स्थानीय गिरिवार प्लस टू उच्च विद्यालय में रविवार को एएमएम व जीएनएम की प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी. इस संबंध में गिरिवार स्कूल के प्राचार्य नीरज कुमार द्विवेदी ने बताया कि एएनएम की प्रवेश परीक्षा रविवार को सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक चली. इस केंद्र पर 528 बच्चों को परीक्षा देना था जिसमें 145 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जबकि जीएनएम की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक चली. इस केंद्र पर जीएनएम की परीक्षा 576 विद्यार्थियों को परीक्षा देना था. लेकिन 48 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे. उन्होंने कहा कि परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए स्टैटिक मजिस्ट्रेट के रूप में सुदर्शन कुमार, मुकेश कुमार व रंजीत कुमार मेहता को रखा गया था. जबकि फ्लाइंग मजिस्ट्रेट के रूप में सदर सीओ अमरदीप बलहोत्रा व सदर बीडीओ जागो महतो थे. केंद्राधीक्षक के रूप में गिरिवर स्कूल के प्राचार्य डा नीरज कुमार द्विवेदी व सहायक केंद्राधीक्षक के रूप में ब्रह्मदेव यादव थे. परीक्षा लेने के लिए वीक्षक के रूप् में दिलीप कुमार, माेहम्मद एजाज, शाहिद अख्तर, राकेश कुमार यादव, अकांक्षा कुमारी, बेली कुमारी, स्मृति कुमार, सरीता, अनामिका, किरण, शशिकांत, विवेकानंद, जितेंद्र मेहता, जितेंद्र कुमार, शशिभूषण, राजेश, रामजनम, शेर बहादुर सहित कई अन्य शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें