जमीन सीमांकन व दाखिल खारिज के मामलों का करें निष्पादन: डीसी

बुधवार को समाहरणालय के सभागार में राजस्व संग्रहण की समीक्षा बैठक हुई.

By SATYAPRAKASH PATHAK | June 4, 2025 9:46 PM
an image

मेदिनीनगर. बुधवार को समाहरणालय के सभागार में राजस्व संग्रहण की समीक्षा बैठक हुई. पलामू डीसी समीरा एस ने राजस्व संग्रहण के मामलों की विस्तृत जानकारी ली. राजस्व के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि संबंधित पदाधिकारी सही तरीके से कार्य करें और राजस्व संग्रहण के लक्ष्य को प्राप्त करें. कार्य में किसी तरह की लापरवाही या कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. डीसी ने राजस्व से जुड़े मामलों के निराकरण के लिए संबंधित पदाधिकारियों को तत्परता के साथ काम करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि राजस्व का मामला आम नागरिकों के हितों से सीधे जुड़ा होता है. इसलिए इन मामलों का निष्पादन निर्धारित समय अवधि के अंदर किया जाना आवश्यक है. डीसी ने कहा कि जनता दरबार में जमीन दाखिल खारिज, सीमांकन, रसीद कटाने को लेकर कई मामले सामने आये हैं. इससे स्पष्ट है कि जब अंचल में भूमि से संबंधित काम नहीं होता है, तब लोग डीसी के पास पहुंचते हैं. एक ही भूमि का दो रैयतों के नाम से रसीद कटने की शिकायत मिली है. इस मामले में अंचलाधिकारी अपनी जिम्मेवारी को समझे और सही तरीके से कर्तव्य का निर्वाह्न करें. डीसी ने सीओ को सख्त निर्देश दिया कि अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को भी हिदायत ताकि किसी तरह की गड़बड़ी व समस्या उत्पन्न न हो. उन्होंने भूमि संबंधित मामलों का निराकरण करने पर बल दिया. डीसी ने साफ तौर पर कहा कि सभी सीओ अपने क्षेत्र के जमीन संबंधित मामलों का निपटारा करें, यदि उनके पास इसकी कोई शिकायत आती है, तो उसके जिम्मेवार सीओ होंगे. मौके पर अपर समाहर्ता कुंदन कुमार, एसडीओ सुलोचना मीना सहित कई अंचलाधिकारी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version