मेदिनीनगर. शनिवार को सदर प्रखंड कार्यालय में विकास कार्य की समीक्षा को लेकर बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सदर बीडीओ जागो महतो ने की. बैठक में प्रखंड के सभी पंचायतों में मनरेगा के तहत चल रही योजना के कार्यों की समीक्षा की गयी. इस दौरान पाया गया कि कई पंचायतों में मनरेगा के कार्यों की प्रगति धीमी है. मानव दिवस सृजन के मामले में कई पंचायतों की रिपोर्ट अच्छी नहीं है. बीडीओ ने इस मामले को गंभीरता से लिया और संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव व रोजगार सेवक को कड़ी फटकार लगायी. इस मामले में प्रखंड के रजवाडीह, कौड़िया व जमुने पंचायत के रोजगार सेवक व पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण मांगा गया है. साथ ही कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास, अबुआ आवास व पीएम जनमन योजना की प्रगति की समीक्षा की गयी. इस दौरान पाया गया कि विभिन्न पंचायतों को करीब 400 लाभुक इस योजना के तहत किस्त की राशि प्राप्त करने के बाद भी निर्माण कार्य में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं. बीडीओ ने इस मामले को गंभीरता से लिया. उन्होने कहा कि कार्य में प्रगति नहीं हो रही है. इसके लिए लाभुक के साथ-साथ पंचायत सचिव भी जिम्मेवार हैं. बीडीओ ने इस मामले में लहलहे व जमुने के पंचायत सचिव अर्जुन राम और चियांकी व कौैड़िया के पंचायत सचिव कंचन कुमारी से स्पष्टीकरण मांगा. लाभुक किस्त की राशि लेने के बाद निर्माण कार्य क्यों नहीं कर रहे हैं. बीडीओ ने बताया कि उन लाभुकों को चिह्नित कर दो बार नोटिस दिया गया है. संबंधित पंचायत सचिव को तीसरी बार नोटिस देने का निर्देश दिया गया. बीडीओ ने साफ तौर पर कहा कि लाभुकों के लिए यह अंतिम नोटिस है.आवास निर्माण का कार्य तेजी से पूरा करें, अन्यथा राशि रिकवरी की कार्रवाई शुरू की जायेगी. इसके तहत लाभुकों पर सर्टिफिकेट केस भी किया जा सकता है. बीडीओ ने बताया कि डीसी शशिरंजन के निर्देश पर पंचायत व गांवों में खराब जलमीनार व चापानल की मरम्मती का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. दो दिनों के अंदर सभी खराब चापानल व जलमीनार की मरम्मत का कार्य पूर्ण हो जायेगा. मौके पर जीपीएस भोला मिस्त्री, आवास के प्रखंड कोऑर्डिनेटर अनिता कुमारी, मनरेगा बीपीओ अमन कुमार, प्रखंड समन्वयक पंचायती राज खुशबु कुमारी, पंचायत सचिव कंचन कुमारी, अर्जुन राम, रौशन कुमार, प्रीति कुमारी के अलावा सभी पंचायत के रोजगार सेवक मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें