मेला हमारी संस्कृति की पहचान : आलोक

मंगलवार को नाग पंचमी पर प्रखंड के बोकेया स्थित नाग बाबा परिसर से जलयात्रा निकाली गयी

By DEEPAK | July 29, 2025 9:52 PM
an image

प्रतिनिधि,चैनपुर मंगलवार को नाग पंचमी पर प्रखंड के बोकेया स्थित नाग बाबा परिसर से जलयात्रा निकाली गयी. आसपास के कई गांव के बड़ी संख्या में महिला- पुरुष श्रद्धालु कोयल नदी से जल उठाकर मंदिर परिसर में जलाभिषेक किया. श्रद्धालु नाग बाबा की जय, हर हर महादेव का जयघोष कर रहे थे. मेला सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि विधायक आलोक चौरसिया, विशिष्ट अतिथि भाजपा के प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह, पूर्व जिप सदस्य विकास चौरसिया ने संयुक्त रूप से किया.मौके पर विधायक श्री चौरसिया ने कहा कि मेला हमारी संस्कृति की पहचान है. इस संस्कृति को बचाने के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए. विधायक ने मंदिर के अधूरे कार्यों को पूरा कराने का अश्वासन दिया. भाजपा के प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह ने सनातन संकृति को बचाने के लिए एकजुट होकर कार्य करने की बात कही. उन्होंने कहा कि भगवान शंकर सृष्टी की रक्षा के लिए विषपान भी किया था. पूर्व जिप सदस्य ने कहा कि मेला इस क्षेत्र की पहचान है.आयोजन समिति ने अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया.सांस्कृतिक कार्यक्रम में व्यास तेरे नाम लहरी एवं मनीषा राज के बीच शानदार दुगोला प्रस्तुत किया गया. मौके पर महर्षि वेदव्यास परिषद के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष कुलदीप चौधरी, भीष्म चौरसिया, प्रेमलाल चौधरी, समाजसेवी आनंद चौरसिया, अध्यक्ष डॉ लक्ष्मण चौधरी, सचिव ब्रह्मदेव चौधरी, कोषाध्यक्ष मुन्नी चौधरी, महामंत्री संतोष चौधरी, संरक्षक भरदुल चौधरी, पवन कुमार, अर्जुन चौधरी, विकेश चौधरी आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version