एसबीआइ कार्यालय में किसान वेबिनार का आयोजन

कृषि व ग्रामीण समृद्धि को लेकर शनिवार को चर्च रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक कार्यालय में वेबिनार का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 1, 2025 9:27 PM
an image

मेदिनीनगर. कृषि व ग्रामीण समृद्धि को लेकर शनिवार को चर्च रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक कार्यालय में वेबिनार का आयोजन किया गया. जिसमें पलामू के प्रमुख किसानों ने भी भाग लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेलीविजन के माध्यम से वेबिनार में किसानों को संबोधित किया. केसीसी संशोधित ब्याज अनुदान योजना के तहत किसानों को चार प्रतिशत की प्रभावी रियायती ब्याज दर पर ऋण दे रही है. आसानी से पहुंच बनाने के भारतीय रिजर्व बैंक ने एक लाख 60 हजार से बढ़ा कर दो लाख कर दिया गया है. जबकि ॠण की सीमा तीन लाख से बढ़ा कर पांच लाख कर दिया गया है. इससे फसल उत्पादन, बागवानी, पशुपालन व मत्स्य पालन के लिए किसानों की बढ़ी हुई कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद मिलेगी. ऑनलाइन के माध्यम से कृषि व किसान कल्याण विभाग के विभिन्न विभागों के सचिव भी उपस्थित थे. वेबिनार में आरबीआइ, नाबार्ड, अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, राज्य सहकारी और जिला केंद्रीय सहकारी बैंक, राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति, कृषि विकास केंद्र व किसान शामिल थे. मौके पर लीड बैंक मैनेजर एंथोनी लियांगी के अलावा प्रमुख किसान मौजूद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में अग्रगति संस्था ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version