हुसैनाबाद. दंगवार पंचायत के नादियाइ डुमरहथा के किसान इस बार जोहा धान की खेती करेंगे. इस धान का चावल बाजार में 200 रुपये प्रतिकिलो है. यह चावल,एमिनो एसिड,फाइबर, कैल्शियम, एंटीऑक्सीडेंट,फ्लेवोनॉयड्स, फेनॉलिक्स, ओमेगा-6,ओमेगा-3 जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होता है. इस संबंध में वीकेएस अग्रिफॉर्म प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के निदेशक व किसान प्रिय रंजन सिंह ने बताया कि इस धान का 20 केजी बीज असम से मंगाया गया है. डुमरहथा के किसान अशोक मिस्त्री, तेजू कुमार सिंह, प्रिय रंजन सिंह ने नवाचार के रूप में एक एकड़ में इसकी खेती कर रही है. जोहा चावल को असम में जीआइ टैग मिला है. अंतराष्ट्रीय मार्केट में इसकी मांग है. उन्होंने बताया कि जोहा धाना का पैदावार अच्छी हुई तो अगले वर्ष झारखंड राज्य के किसानों इस धान की बीज उपलब्ध करायी जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें