छतरपुर. थाना क्षेत्र के तेलाड़ी मोड़ के समीप बस की टक्कर में पिता की मौत हो गयी, जबकि पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव के साथ छतरपुर-औरंगाबाद मार्ग जाम कर दिया. घटना गुरुवार की दोपहर 12 बजे की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के तेलाड़ी गांव के महेश यादव पुत्र वीरेंद्र यादव के साथ छतरपुर से पटवन के लिए मोटर और पाइप लेकर बाइक से तेलाड़ी जा रहे थे. इसी क्रम में तेलाड़ी मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रही अरविंद बस (बीआर 26 पीए 5925) से सीधी टक्कर हो गयी. जिससे घटनास्थल पर 45 वर्षीय महेश यादव की मौत हो गयी. 22 वर्षीय वीरेंद्र यादव को घायल अवस्था में प्राथमिक उपचार के बाद मेदिनीनगर एमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद बस चालक घटनास्थल से बस लेकर फरार हो गया और छतरपुर थाना परिसर में बस को खड़ी कर भाग गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मेदिनीनगर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही बस बाइक सवार को रौंदते हुए निकल गयी. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने एनएच 98 मुख्य पथ को जाम कर दिया और मुआवजे तथा घायल के बेहतर इलाज की मांग करने लगे. घटना की सूचना पाकर अंचल अधिकारी उपेंद्र कुमार, प्रभारी थाना प्रभारी अनिल कुमार रजक घटनास्थल पर पहुंचे. मौके पर अंचल अधिकारी ने सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा देने की बात कही. चार घंटे के बाद आवागमन बहाल हुआ. जाम के कारण सैकड़ों छोटी-बड़ी गाड़ियां फंसी रहीं. बस में बैठे यात्री गर्मी से परेशान थे. आवागमन शुरू होने के बाद यात्रियों को राहत मिली. मौके पर प्रभारी थाना प्रभारी अनिल कुमार रजक ने बताया कि बस को कब्जे में ले लिया गया है. घटना की जांच की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें