शॉर्ट सर्किट से शहर थाना परिसर में लगी आग, तीन दर्जन गाड़ियां जल कर खाक

शहर थाना परिसर में रविवार दोपहर 3.40 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी.

By SATYAPRAKASH PATHAK | April 20, 2025 8:45 PM
an image

मेदिनीनगर. शहर थाना परिसर में रविवार दोपहर 3.40 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गयी. शहर थाना पुलिस व अग्निशमन दस्ता के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. शहर थाना में पदस्थापित एएसआइ राजेश कुमार साहू को घटना की सूचना मिली. इसके बाद शहर थाना के अन्य पदाधिकारियों को उन्होंने जानकारी दी. एएसआइ देवेंद्र कालिंदी ने फायर ब्रिगेड को फोन किया. फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां आधे घंटे में शहर थाना परिसर पहुंची. थोड़ी देर प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. टीओपी प्रभारी रूद्रानंद सरस ने बताया कि जब्त वाहन रखे गये थे. वहां पर एक पेड़ है. जिससे बिजली की तार गुजरी है. शॉर्ट सर्किट के बाद वाहनाें में आग लग गयी. जिससे लगभग 35 बाइक जल कर खाक हो गयी. जबकि तीन ऑटो, एक ओमनी कार, एक अल्टो कार व बस जल गयी. पुलिस ने बताया कि 2017 से जब्त वाहनों को रखा गया था. बताया जाता है कि 30 लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को तत्काल थाना पहुंचने के लिए ट्रैफिक प्रभारी समाल अहमद ने पूरे रूट को क्लियर कराया, ताकि जल्द से जल्द फायर ब्रिगेड की गाड़ी शहर थाना परिसर में पहुंच सके. मौके पर प्रभारी शहर थाना प्रभारी गुलशन बिरुआ, एएसआइ देवेंद्र कलिंदी, राजेश कुमार साहू, टीओपी प्रभारी रुद्रानंद सरस, शाहीन परवेज, अमजद खान, जयप्रकाश पुनीत, रूपेश सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version