मेदिनीनगर. छतरपुर पुलिस ने 27 मई को दो हाइवा जलाने के मामले में पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया की इस मामले में विकास उरांव (25), मो याद अली उर्फ सोनू (20), पंचम कुमार ठाकुर (28), सकेंद्र उरांव (27) व जमशेद आलम (20) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ने बताया कि इन लोगों के द्वारा छतरपुर थाना के कुटिया मोड़ के पास आठ से नौ अपराधियों के द्वारा दो हाइवा वाहन में आग लगा दी गयी थी. एसपी ने कहा कि छतरपुर एसडीपीओ अवध कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर अपराधियों की गिरफ्तारी की गयी है. बताया कि इन अपराधियों के द्वारा एक गिरोह चलाया जा रहा है. इनका मुख्य काम छतरपुर, नौडीहा बाजार व अन्य माइनिंग क्षेत्र, माइंस के मालिक, पुल पुलिया में लगे ठेकेदार, ट्रांसपोर्टर, दुकानदार व अन्य लोगों को डरा धमका कर रंगदारी वसूली जाती थी और रंगदारी वसूलकर आपस में बांट लिया करते थे. उन्होंने कहा कि सकेंद्र उरांव 2022 में टीएसपीसी के माध्यम से आगजनी के मामले में जेल जा चुका है. सकेंद्र उरांव व पंचम कुमार ठाकुर का आपराधिक इतिहास रहा है. बताया कि जेल से निकलने के बाद लोगों को भरमाने के लिए कुछ दिनों तक कर्नाटक में काम किया करता था. वहां से लौट कर सभी मिल कर एक आपराधिक गिरोह बना लिया था. जिसके माध्यम से वसूली करते थे.
संबंधित खबर
और खबरें