मनीष कुमार, नौडीहा बाजार राज्य की पूर्ववर्ती सरकार के निर्देश के आलोक में प्रखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती इलाके के कई विद्यालयों को मर्ज कर दिया गया था. जिसके कारण उस इलाके ले के बच्चे पढ़ाई से वंचित हो गये थे.राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर के अथक प्रयासों के बाद पांच मर्ज विद्यालय को पुन: संचालित किया गया. जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार के निर्देश पर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोरहो, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गुवादाग, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाराखाड़ उर्फ कहुवाखाड़, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पाल्हे कर्मा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सीढ़हा को 15 अप्रैल से पुन: संचालित किया गया. इन विद्यालयों में पठन पाठन का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है. लेकिन विद्यालय में अभी तक मध्याह्न भोजन योजना शुरू नहीं हो सकी है. विद्यालय में ड्रेस कोड भी लागू नहीं हुआ है. इस कारण विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे सरकार की अन्य सुविधाओं व लाभ से वंचित है.मालूम हो कि जिन मर्ज विद्यालयों में अप्रैल माह में पढाई शुरू किया गया है, वे सभी अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र एवं अनुसूचित जनजाति बाहुल्य इलाके में है. सात वर्षों के बाद विद्यालय संचालित हो रहा है. विद्यालय बंद रहने के दौरान भवन की दीवार में कई दरार आ गया है. शिक्षा विभाग के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि सभी विद्यालयों को मध्याह्न भोजन चालू करने एवं यू डायस चालू करने को लेकर जिला और केंद्र को पत्र भेजा गया है. स्वीकृति मिलने के बाद राशि का आवंटन की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें