बुद्ध के बताये धम्म मार्ग पर चलने से ही विश्व का कल्याण : अविनाश

सोमवार को तथागत गौतम बुद्ध का जयंती धूमधाम से मनाया गया.

By SATYAPRAKASH PATHAK | May 12, 2025 9:39 PM
an image

मेदिनीनगर. सोमवार को तथागत गौतम बुद्ध का जयंती धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर शहर के डॉ भीमराव आंबेडकर पार्क में समारोह का आयोजन हुआ. अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का उदघाटन किया. इसकी अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक भिखारी राम ने की. संचालन रवि पाल ने किया. मुख्य अतिथि संत मरियम स्कूल के अध्यक्ष अविनाश देव ने तथागत गौतम बुद्ध के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि भारत की भूमि धन्य है. जहां परम ज्ञानी संत महात्मा पैदा हुए और दुनिया को सत्य, अहिंसा, करुणा व दया का संदेश देकर मानवता की सेवा करने की सलाह दी. सनातन संस्कृति व ज्ञान का संदेश विश्व की मानवता को दिया गया. गौतम बुद्ध के बताये रास्ते पर चलने से ही विश्व की मानवता का कल्याण होगा. गौतम बुद्ध ने बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय के सिद्धांत पर चलने की प्रेरणा मानव समाज को दी है. डॉ विजय कुमार त्रिशरण ने तथागत गौतम बुद्ध के आदर्श जीवन, पंचशील के सिद्धांत व अष्टांगिक मार्ग पर चलने की जरूरत बतायी. उन्होंने कहा कि बुद्ध के सिद्धांतों पर चलने से ही जीवन की समस्त कठिनाइयों व दुखों से मुक्ति मिलेगी. झारखंड क्रांति मंच के अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु, आजाद समाज पार्टी के अजय सिंह चेरो, डॉ कौशल किशोर, विश्वनाथ राम, पूनम बौद्ध, ईश्वरी मेहता, प्रोफेसर अजय राम, सुषमा बौद्ध, दिव्या भगत, निर्मला कुमारी, श्यामनारायण भुइयां सहित कई लोगों ने गौतम बुद्ध के बताये गये धम्म मार्ग पर चलने पर जोर दिया. कहा कि बौद्ध धर्म व ज्ञान को अपनाने से ही समाज का भला होगा. इस अवसर पर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में रिंकु मेहता, टाइगर रौशन, राजू रजक, सुनील उरांव, रंजन कुमार रजक के अलावा आंबेडकर चेतना परिषद, राष्ट्रीय बौद्ध महासभा, भीम आर्मी, झारखंड क्रांति मंच, आजाद समाज पार्टी, भुईयां कल्याण समिति, कुशवाहा महासभा, धोबी महासभा, वाल्मीकि महासभा के लोग काफी संख्या में मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version