दुष्कर्म के प्रयास मामले में 24 घंटे के अंदर चार आरोपी गिरफ्तार, जेल

पांकी थाना क्षेत्र में नाबालिग आदिवासी के साथ छेड़खानी व दुष्कर्म के प्रयास में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

By SATYAPRAKASH PATHAK | May 15, 2025 9:15 PM
an image

मेदिनीनगर. पांकी थाना क्षेत्र में नाबालिग आदिवासी के साथ छेड़खानी व दुष्कर्म के प्रयास में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पांकी थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में 24 वर्षीय दाऊद इब्राहिम उर्फ दाउद अंसारी, 25 वर्षीय मो आसिफ सदाब उर्फ लड्डन, 26 वर्षीय आरिफ अंसारी व 27 वर्षीय नेजाम अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सभी आरोपी पांकी मुख्यालय आसपास के रहनेवाले हैं. नाबालिग पीड़िता की मौसी के द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है. शिकायत के आधार पर पोक्सो एक्ट व एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि इस घटना की सूचना मिलने के बाद पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने घटना की गंभीरता व संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए पुलिस को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जिसके बाद एसडीपीओ लेस्लीगंज व पांकी अंचल की पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया. पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुये 24 घंटे के अंदर चारों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान सभी आरोपियों ने अपराध में संलिप्तता स्वीकार की है. इस घटना में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त किया गया है. छापामारी दल में पुलिस निरीक्षक पूनम टोपो, पांकी थाना प्रभारी राजेश रंजन, पुअनि संतोष गिरि, श्याम भगत व पांकी थाना के रिजर्व गार्ड व क्युआरटी के सशस्त्र बल शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version