
मेदिनीनगर. नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के वीसी डॉ दिनेश कुमार सिंह ने विश्वविद्यालय में प्रशासनिक फेरबदल किया है. जिसके तहत डा मनोरमा सिंह को सीसीडीसी, डॉ गजेंद्र सिंह को प्रॉक्टर, डॉ विनीता दीक्षित पीआरओ, डॉ गौरव श्रीवास्तव को परीक्षा विभाग का ओएसडी, डॉ वीरेंद्र कुमार को ट्रांसपोर्ट का इंचार्ज बनाया गया है. परीक्षा विभाग में डॉ संजय बाड़ा, अनिल कुमार मिंज व डा करुणानिधि तिर्की को रखा गया है. इसी तरह जेएस कॉलेज के प्राचार्या एसके पांडेय को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है. उनकी जगह पर डॉ एके वैद्य को जनता शिवरात्रि महाविद्यालय का प्राचार्य बनाया गया है. डा केसी झा को प्रॉक्टर पद से हटा दिया गया है. काफी समय से इस पद पर कार्यरत थे. इसी वर्ष रिटायर होने वाले हैं. डॉ एके वैद्य को जनता शिवरात्रि महाविद्यालय का प्राचार्य बनाया गया है. वे 2025 में रिटायर हो जायेंगे. इस संबंध में वीसी डा सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए फेरबदल किया गया है. उन्होंने कहा कि भविष्य में और भी प्रशासनिक सुधार के लिए बदलाव किये जायेंगे. ताकि विश्वविद्यालय के काम में तेजी आ सके. उन्होंने कहा कि जल्द ही विश्वविद्यालय व कॉलेज के तहत कार्य कर रहे सहायकों का भी ट्रांसफर-पोस्टिंग किया जायेगा. मालूम हो कि जब से राज्यपाल के यहां गठित टीम जांच के लिए विश्वविद्यालय आयी थी. तभी से यह कयास लगाया जा रहा था कि बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किये जायेंगे. क्योंकि जांच के दौरान टीम ने भी विश्वविद्यालय की खामी की ओर इशारा किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है