अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सात वर्षीय बच्ची की मौत

सदर थाना क्षेत्र के जोड़ गांव में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सात वर्षीय बच्ची शिवानी कुमारी की मौत हो गयी.

By SATYAPRAKASH PATHAK | April 24, 2025 8:55 PM

मेदिनीनगर. सदर थाना क्षेत्र के जोड़ गांव में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सात वर्षीय बच्ची शिवानी कुमारी की मौत हो गयी. घटना बुधवार देर शाम की बतायी जाती है. शिवानी के सिर में गंभीर चोट लगी थी. आनन- फानन में परिजनों ने बच्ची को तत्काल मेदिनीनगर एमएमसीएच भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. शिवानी स्थानीय जोड़ सरकारी स्कूल में दूसरी कक्षा की छात्रा थी. इस घटना से गांव में कोहराम मच गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की शिवानी अपने घर से दुकान जा रही थी. सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार से आ रहा अज्ञात वाहन शिवानी को जोरदार टक्कर मारते हुए फरार हो गया. जिससे शिवानी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. शिवानी के पिता अलख पांडेय छत्तीसगढ़ में कपड़ा की दुकान में काम करते हैं. उसकी मां घटना के दो दिन पूर्व से ही हॉस्पिटल में भर्ती है. गुरुवार को अपेन्डिस का ऑपरेशन होना था. शिवानी के चाचा अनिल पांडेय शिशु ज्ञान मंदिर विद्यालय के संचालक हैं. वे काफी सदमे में हैं. सदर थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन के धक्के से बच्ची की मौत हुई है. घटना के बाद से चालक वाहन लेकर फरार हो गया. पुलिस वाहन को जब्त करने का प्रयास कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article