नशे की हालत में पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

रामगढ़ थाना क्षेत्र के बाघी गांव में शराब के नशे में पति विपिन भुइयां ने पत्नी सुनीता देवी को लाठी से पीटकर हत्या दी.

By ANUJ SINGH | August 5, 2025 9:30 PM
an image

मेदिनीनगर. रामगढ़ थाना क्षेत्र के बाघी गांव में शराब के नशे में पति विपिन भुइयां ने पत्नी सुनीता देवी को लाठी से पीटकर हत्या दी. घटना सोमवार देर शाम की बतायी जाती है. सूचना मिलने के बाद रामगढ़ थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर एमएमसीएच में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. मृतक सुनीता देवी के पिता ने फोन के द्वारा दामाद को समझाने का काफी प्रयास किया. लेकिन बेटी से बात नहीं हो सकी. सुबह में बेटी के घर पहुंचे. देखा कि वह मृत पड़ी है. मृतक के शरीर पर पिटाई के काफी निशान थे. ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार की शाम में दोनों शराब के नशे में थे. आशंका है कि किसी बात को लेकर विवाद हुई. इसके बाद विफन ने पत्नी को लाठी से मारकर हत्या कर दिया. मृतक के ननद ने भी पुलिस के समक्ष बताया कि सोमवार के शाम में मृतक सुनीता देवी नशे की हालत में थी. किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ होगा. जिसके बाद पति ने लाठी से मार जख्मी कर दिया होगा. जिससे उसकी मौत हो गयी. रामगढ़ थाना प्रभारी ओम प्रकाश शाह ने बताया कि मृतक सुनीता के पिता किशुन भुइयां ने आरोपी दामाद विफन भुइयां के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी विफन को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया कि सोमवार की शाम में शराब के नशे की हालत में विफन भुइयां ने पत्नी को पीट कर मार डाला. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version