झारखंड के सरताज थे शिबू सोरेन: अविनाश देव

झारखंड का फिज़ा आज नम है. अपने नायक के चीर निद्रा में सो जाने से झारखंड की धरती ग़मजदा है.

By ANUJ SINGH | August 5, 2025 9:32 PM
an image

मेदिनीनगर. झारखंड का फिज़ा आज नम है. अपने नायक के चीर निद्रा में सो जाने से झारखंड की धरती ग़मजदा है. संघर्ष के पर्याय दिशोम गुरु शिबू सोरेन की अहले सुबह लंबी बीमारी के बाद सर गंगा राम अस्पताल में निधन हो गया. इससे झारखंड सहित पूरा देश शोक संतप्त है. इस गम की घड़ी में हम परिवार और पार्टी के साथ हैं. गत 28 जून को सर गंगा राम में अंतिम मुलाकात हुई थी. ऐसी उम्मीद नहीं थी कि झारखंडी आवाम को अलविदा कह देंगे. उनके जाने से शिखर शून्य हो गया. जल जंगल जमीन सब आसू बहा रहे हैं. लेकिन हम संकल्प लेते हैं कि उनके अधूरे सपने उनके विचारों पर चलते हुए पूरा करेंगे. संत मरियम विद्यालय के बच्चों को गुरुजी के जीवन परिचय से अवगत कराया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version