मेदिनीनगर. शहर थाना क्षेत्र के मेजर मोड़ के गली से पूजा करके लौट रही महिला से छिनतई की घटना घटी. महिला से सोने का चेन, अंगूठी व कान का कुंडल छीन लिया गया. इस संबंध में भुक्तभोगी महिला के पुत्र अरविंद कुमार तिवारी ने शहर थाना में आवेदन दिया है. उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह आठ बजे वे अपनी मां को लेकर पुलिस लाइन रोड स्थित शिव मंदिर में पूजा करने के लिए स्कूटी से गये थे. मां ने अपने पुत्र अरविंद से कहा कि पूजा करने में समय लगेगा. तुम घर चले जाओ. मैं पैदल आ जाऊंगी. इसी बीच सुबह साढ़े आठ बजे जब वह पूजा करके मेजर रोड गली में जा रही थी. तभी सुनसान जगह देखकर एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति व दो पैदल चलता हुआ व्यक्ति महिला का पीछा कर रहा था. अचानक महिला के पास पहुंचा और पूछा कि होम्योपैथिक दुकान कहां पर है. इसी बीच दो और लड़के ने मुंह और गला दबाते हुए कुछ केमिकल जैसा पदार्थ सुंघा दिया. जिससे कुछ देर के लिए अचेत हो गयी. इसी बीच उन लोगों के द्वारा लॉकेट लगा हुआ गले का चेन, हाथ का दो अंगूठी व कान का कुंडल छीनकर भाग गये. उन्होंने बताया कि इसकी कीमत करीब तीन लाख रुपये है.
संबंधित खबर
और खबरें