वृद्ध महिला से सोने की चेन की छिनतई, मामला दर्ज

सदर थाना क्षेत्र के जमुने गांव से शुक्रवार देर शाम वृद्ध महिला कलावती देवी के गले से लगभग 20 ग्राम सोने की चेन की छिनतई का मामला प्रकाश में आया है.

By VIKASH NATH | June 7, 2025 10:06 PM
an image

फोटो 7 डालपीएच-6 प्रतिनिधि, मेदिनीनगर. सदर थाना क्षेत्र के जमुने गांव से शुक्रवार देर शाम वृद्ध महिला कलावती देवी के गले से लगभग 20 ग्राम सोने की चेन की छिनतई का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में जमुने की रहने वाली स्वर्गीय सदानंद पाठक की पत्नी कलावती देवी ने सदर थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. इस संबंध में सदर थाना प्रभारी संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि आवेदन के अधार पर पुलिस मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान करने में जुटी है. भुक्तभोगी महिला ने बताया कि शुक्रवार शाम में वह अपने घर के दरवाजे के पास खड़ी थी. इसी क्रम में दो बाइक सवार हेलमेट पहने आये और सुजीत तिवारी के नाम पता पूछने लगे. इसी दौरान उनलोगों ने अचानक सोने की चेन गले से छीन कर मेदिनीनगर की ओर मोटरसाइकिल से फरार हो गये. बाद में मामले की जानकारी आसपास के लोगों को दी. चैन की कीमत लगभग एक लाख होगी. इधर जेएस कॉलेज के नजदीक से भी शनिवार सुबह में एक महिला से सोने की चेन छिनतई करने का मामला सामने आया है. लेकिन महिला के द्वारा अब तक थाना में आवेदन नहीं दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version