ग्रामीण बैंक ने सेसा को पांच कंप्यूटर सेट उपलब्ध कराया

झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक पलामू क्षेत्र के द्वारा कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत किया कार्यक्रम

By SATYAPRAKASH PATHAK | May 22, 2025 9:11 PM
feature

मेदिनीनगर. झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक पलामू क्षेत्र के द्वारा कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत स्वयंसेवी संगठन सेसा डालटनगंज को पांच कंप्यूटर एवं सेसा द्वारा संचालित अभिनव कक्षा कार्यक्रम के 30 बच्चों को पठन-पाठन सामग्री गुरुवार को उपलब्ध कराया गया. विदित हो की सेसा द्वारा ग्राम भूसरिया स्थित व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र में गांव के आसपास के छात्राओं के लिए लगातार अभिनव शिक्षण कार्यक्रम के तहत कंप्यूटर शिक्षा, हस्तकला, खेलकूद, योगा एवं अन्य वैज्ञानिक पद्धति से शिक्षा प्रदान किया जाता है. इसमें अधिकतर परहिया जनजाति की लड़कियां लाभान्वित होती हैं. समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक पलामू क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक रूपेश कुमार एवं सेसा के कार्यपालक निदेशक डॉ जसबीर बग्गा मौजूद थे. मुख्य अतिथि के रूप में जेआरजीबी के क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि ग्रामीण बैंक बैंकिंग कार्य के साथ-साथ छात्र छात्राओं के शिक्षा विकास के लिए हमेशा कर्तव्य का निर्वहन करता है. राज्य के विद्यार्थियों को एजुकेशन लोन, गुरुजी क्रेडिट कार्ड दिया जाता है. जबकि सामाजिक दायित्व का निर्वहन के साथ – साथ राज्य की छात्राओं को इस प्रकार शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने का कार्य भी बैंक करता है. कार्यक्रम के प्रारंभ में सेसा के महासचिव डॉ कौशिक मल्लिक द्वारा आगंतुकों का स्वागत किया गया. कार्यक्रम का संचालन सेसा के संयुक्त सचिव संजय कुमार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन संस्था के वरिष्ठ सदस्य प्रेम भसीन ने किया. कार्यक्रम में जेआरजीबी के रंजीत उपाध्याय सेसा के देवाशीष सेनगुप्ता, बद्रीनारायण सिंघानिया, रविंद्र कुमार सिंह, ज्योति टोप्पो, अजीत मिश्र, अजय कुमार, मनोज कुमार बैठा, चंदा देवी, सविता खलखो आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version