मुहर्रम त्याग और बलिदान का प्रतीक

मुहर्रम के अवसर पर अररूआ खुर्द जामा मस्जिद, हरिहरगंज में मुहर्रम इंतजामिया कमेटी द्वारा इनामी मुकाबला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By VIKASH NATH | July 10, 2025 10:37 PM
feature

हरिहरगंज में मुहर्रम को लेकर इनामी प्रतियोगिता संपन्न, कहा हरिहरगंज : मुहर्रम के अवसर पर अररूआ खुर्द जामा मस्जिद, हरिहरगंज में मुहर्रम इंतजामिया कमेटी द्वारा इनामी मुकाबला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पारंपरिक हथियारों जैसे लाठी, तलवार और गड़ासा से कलाकारों ने उत्कृष्ट करतब प्रस्तुत किये. प्रतियोगिता में छह टीमों के प्रतिभागियों ने भाग लिया और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता, पुलिस निरीक्षक व थाना प्रभारी चंदन कुमार, सीओ मनीष सिन्हा, कुटुंबा थाना अध्यक्ष अक्षेश्वर सिंह समेत कई सम्मानित व्यक्ति उपस्थित थे. मुहर्रम को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए चंदन कुमार और अक्षेश्वर सिंह को विशेष सम्मान दिया गया. अतिथियों ने अपने संबोधन में मुहर्रम को त्याग और बलिदान का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा कि यह पर्व हमें सामाजिक एकता और अनुशासन का संदेश देता है. सपा नेता कमलेश यादव, महेंद्र यादव, बुधन सिंह यादव, अजय भारती, कमेटी के सेक्रेटरी इरफान शाहिद, नायब सेक्रेटरी शलाहुद्दीन अंसारी, सरपरस्त अतहर हुसैन, सदर आबिद उर्फ मुन्ना, खजांची कासिम रजा, महताब शाहिल, मो. याकूब समेत सैकड़ों लोग इस आयोजन में शामिल हुए. आयोजन शांति और भाईचारे की मिसाल बना.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version