पलामू में हजरत दाता पीर बख्श की मजार पर सालाना उर्स, शानदार कव्वाली पर झूमे लोग, चादरपोशी कर मांगी दुआ

झारखंड के पलामू जिले के हुसैनाबाद में हजरत दाता पीर बख्श का दो दिवसीय सालाना उर्स शनिवार की रात संपन्न हो गया. मौके पर शानदार कव्वाली का आयोजन किया गया. लोगों ने मजार पर चादरपोशी कर सुख-शांति की दुआ मांगी. हुसैनाबाद विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने कहा कि दाता साहब का मजार सभी धर्म के लोगों की आस्था का केंद्र है.

By Guru Swarup Mishra | May 11, 2025 6:06 PM
an image

हुसैनाबाद(पलामू), नौशाद- पलामू जिले के चर्चित हजरत दाता पीर बख्श का दो दिवसीय सालाना उर्स संपन्न हो गया. इस मौके पर मजार पर दोनों समुदायों के लोगों ने मजार पर चादरपोशी कर सुख-शांति की दुआ मांगी. समाजसेवी इब्राहिम सेठ के सौजन्य से शानदार कव्वाली मुकाबला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक संजय कुमार सिंह यादव, विशिष्ट अतिथि जिप उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, समाजसेवी शेर अली, उर्स कमिटी के अध्यक्ष एजाज हुसैन, सायरा बानो और सुहाना खान ने संयुक्त रूप से किया.

सभी धर्म के लोगों की आस्था का है केंद्र-विधायक


हुसैनाबाद विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने कहा कि दाता साहब का मजार सभी धर्म के लोगों की आस्था का केंद्र है. यहां बिना रोक-टोक के हर कोई बाबा के मजार पर माथा टेकने आता है. मान्यता है कि यहां पर मांगी गई मुराद अवश्य पूरी होती है. मौके पर सायरा बानो ने कहा कि उनकी खुशकिस्मती है कि वे दाता पीर बख्श साहब की नगरी की बहू हैं. पिछले 22 वर्षों से उर्स के मौके पर बाबा की दरबार में हाजिरी लगाती आ रही हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी ऐजाज हुसैन उर्फ छेदी खान ने की. संचालन ज़ाकिर अली उर्फ राज अली ने किया.

कव्वाली का हुआ शानदार मुकाबला


उर्स के मौके पर कव्वाली का आयोजन हुआ. मशहूर कव्वाल बाबू साबरी और कव्वाला रौनक परवानी के बीच शानदार मुकाबला हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत कव्वाल बाबू साबरी ने हमद और नात ए पाक पेश कर किया. इसके बाद दोनों कलाकारों ने एक से बढ़कर एक कव्वाली प्रस्तुत कर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. कार्यक्रम का समापन दोनों कलाकारों ने शहीद-ए-कर्बला की शान में कव्वाली पेश कर किया.

मौके पर ये थे मौजूद


मौके पर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी, हैदरनगर थाना प्रभारी अफजल अंसारी एस आई बीरेंद्र मेहता, उर्स कमिटी के सचिव आरजू खान, मन्नान खान, अमीन खान, राजू खान, मुन्ना खान, इसरार खान, नजीर खान, बब्लू हुसैन, महताब खान, गुड्डू अंसारी अफरोज आलम, बसपा के वरिष्ठ नेता अजय भारती, पूर्व मुखिया अभय कुमार सिंह उर्फ टुन्ना सिंह, मुन्ना कुमार देव, विनय सिंह यादव, असगर खान, सद्दाम खान, अशद हुसैन समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Weather: झारखंड के 3 जिलों में 3 घंटे के अंदर बदलेगा मौसम, तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश, वज्रपात का अलर्ट

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version