मौसम का बदला मिजाज, पलामू में झमाझम बारिश, तापमान में गिरावट

झारखंड में मौसम का मिजाज बदलने का सीधा असर पलामू में देखा गया.

By SATYAPRAKASH PATHAK | May 21, 2025 9:30 PM
feature

मेदिनीनगर. झारखंड में मौसम का मिजाज बदलने का सीधा असर पलामू में देखा गया. बुधवार को दोपहर करीब दो बजे के बाद आकाश में बादल छाने लगा और हवा चलने लगी. इस तरह मौसम सुहाना हो गया. करीब ढाई बजे से गरज के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गयी. करीब आधे घंटे तक झमाझम बारिश हुई. लेकिन देर शाम तक आसमान में बादल छाया रहा और बारिश के आसार बने रहे. बारिश के कारण पलामू के तापमान में तेजी से गिरावट हुआ और लोगों को ठंड का एहसास होने लगा. यह स्थिति पलामू जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों में एक समान रहा. मालूम हो कि 17 मई को भीषण गर्मी व तेज धूप की वजह से पलामू का तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. इसके बाद मौसम में उतार चढ़ाव होने लगा. इसका सीधा असर जिले के तापमान पर पड़ा. मौसम विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक 18 मई को जिले का तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस, 19 मई को 40.6 एवं 21 मई को 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को 5.8 मिलीलीटर बारिश हुई और मौसम सुहाना हो गया. जिला मुख्यालय मेदिनीनगर शहरी इलाके में बारिश के कारण कई जगहों पर जल जमाव की स्थिति बन गयी. बारिश होने से नगर निगम कार्यालय परिसर में जल जमाव हुआ. इसके अलावा बाइपास रोड स्थित आइजी आवास के समीप सड़क पर जल जमाव होने के कारण राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. इधर मेदिनीनगर से चैनपुर को जोड़ने वाली कोयल पुल पर भी जल जमाव होने की वजह से आवागमन में काफी परेशानी हुई. खास कर दोपहिया व साइकिल सवार लोगों के अलावा पैदल चल रहे राहगीरों को काफी परेशानी झेलना पड़ा. मालूम हो कि कोयल पुल के दोनों किनारों पर मिट्टी व बालू की मोटी परत जमी हुई है. इस कारण बारिश होने पर पानी की निकासी नही हो पाती और पुल पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. कोयल पुल पर जमी मिट्टी बालू की परत को साफ करने में निगम प्रशासन दिलचस्पी नहीं ले रहा है. इस कारण बारिश के पानी का निकास नहीं हो पाता और कोयल पुल पर जल जमाव हो जाता है. इसी तरह जिले के अन्य सभी प्रखंडों में झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version