हेमंत सोरेन की सौगात पर डाका डालनेवाली लाभुकों को नहीं मिलेंगे पैसे, पलामू प्रमंडल में हटाए गए दो लाख से अधिक के नाम

Hemant Soren Gift: पलामू प्रमंडल में मंईयां सम्मान योजना के दो लाख पांच हजार 684 से अधिक लाभुकों के नाम स्वीकृत सूची से हटा दिए गए हैं. पलामू में 95 हजार 684, गढ़वा में 70 हजार और लातेहार में 40 हजार अयोग्य लाभुक पाए गए हैं.

By Guru Swarup Mishra | March 2, 2025 6:05 AM
an image

Hemant Soren Gift: मेदिनीनगर (पलामू) शिवेंद्र कुमार-झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने पलामू प्रमंडल में मंईयां सम्मान योजना के दो लाख पांच हजार 684 से अधिक लाभुकों को स्वीकृत सूची से हटा दिया है. राज्य सरकार ने इसकी जानकारी तीनों जिला प्रशासन को भेज दी है. पलामू में 95,684, गढ़वा में 70 हजार और लातेहार में 40 हजार से अधिक लाभुकों का नाम हटाया गया है. अयोग्य लाभुकों का नाम झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की सूची से हटाया गया है. लगातार गड़बड़ी सामने आने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर मंईयां योजना की लाभुकों का सत्यापन घर-घर किया जा रहा है, ताकि सही लाभुक को योजना का लाभ मिल सके और अयोग्य का नाम हटाया जा सके.

अब इन्हीं लाभुकों को मिलेगी योजना की राशि


पलामू जिले में दिसंबर में 3,72,937 लाभुकों के खाते में मंईयां सम्मान योजना की राशि भेजी गयी थी, लेकिन वर्तमान में डाटा घटाकर मात्र दो लाख 77 हजार 253 लाभुकों को पैसा भेजने की स्वीकृति दी गयी है. लातेहार में दिसंबर में एक लाख 46 हजार लाभुकों के खाते में राशि भेजी गयी थी, जबकि वर्तमान में एक लाख छह हजार लाभुकों का ऑनलाइन डाटा है, जबकि गढ़वा जिला में दिसंबर 2024 तक दो लाख 42 हजार लाभुकों के खाते में राशि प्राप्त हुई थी, लेकिन एक मार्च को मात्र एक लाख 65 हजार लाभुकों का डाटा अपलोड है.

ऑनलाइन डाटा में लाभुकों की संख्या हुई कम


राज्य स्तर पर सभी जिलों के साथ विभाग द्वारा ऑनलाइन बैठक पिछले दिनों की गयी थी. शनिवार को ऑनलाइन डाटा में लाभुकों की संख्या काफी कम थी. इस संबंध में सामाजिक सुरक्षा विभाग की निदेशक समीरा एस के मोबाइल नंबर 7061792769 पर बात करने की कोशिश की गयी, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. किसी भी जिले के अधिकारी ने इस संबंध में बोलने से परहेज किया.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Mughal Harem Stories : अपने हुस्न और चतुराई से नूरजहां ने जहांगीर को कदमों में रखा और बनी मलिका ए हिंद

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version