घनी आबादी वाले क्षेत्र से पार किया जा रहा एक लाख 32 हजार हाई वोल्ट का तार

बरसैता टोला के घनी आबादी वाले क्षेत्र से एक लाख 32 हजार का हाई वोल्ट का तार पार कराया जा रहा है.

By SATYAPRAKASH PATHAK | May 22, 2025 9:22 PM
feature

विश्रामपुर. झारखंड ऊर्जा संचरण (बिजली विभाग) द्वारा विश्रामपुर नगर पालिका मुख्यालय के बरसैता टोला के घनी आबादी वाले क्षेत्र से एक लाख 32 हजार का हाई वोल्ट का तार पार कराया जा रहा है. जिसका ग्रामीणों द्वारा विरोध किया जा रहा है. संभावित दुर्घटना से आशंकित ग्रामीणों ने इस संबंध में पलामू डीसी को हस्ताक्षर युक्त पत्र देकर तत्काल कार्य रुकवाने का आग्रह किया है. मालूम हो कि शहरी इलाके व घनी आबादी वाले क्षेत्र से हाई वोल्ट तार पार करना कानूनी रूप से वैध नहीं है. इसके बावजूद झारखंड ऊर्जा संचरण विभाग के ठेकेदार जबरन घरों के ऊपर से हाई वोल्ट का तार पार करने पर अमादा हैं. जबकि झारखंड ऊर्जा संचरण विभाग द्वारा तार पार करने के लिए पूर्व में सर्वे कराया गया था. सर्वे के अनुसार पांडेपुर गांव के किनारे – किनारे टावर खड़ा कर तार पार करना था. लेकिन ठेकेदार पैसा बचाने के लिए पूर्व के सर्वे को ताक पर रख कर मनमाने तरीके से विश्रामपुर के बरसैता टोला से तार पार करने पर अड़ा हुआ है. उपायुक्त को दिये आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि ठेकेदार द्वारा जहां से तार पार किया जा रहा है, वहां दर्जनों लोगों का घर है. सभी घर रैयती जमीन में बना हुआ है. जिसमें कई पीढ़ियों से लोग सपरिवार रह रहे हैं. हाई वोल्ट का तार पार होने से जानमाल का खतरा उत्पन्न हो जायेगा. ग्रामीणों ने उपायुक्त से तत्काल कार्य बंद करवाने का आग्रह किया है. ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले ऊर्जा संचरण के प्रमंडलीय प्रबंधक व अधीक्षण अभियंता को भी आवेदन दिया गया था. लेकिन उनके स्तर से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. उपायुक को दिये आवेदन पर हस्ताक्षर करनेवालों में अर्जुन महतो, मोती महतो, सुनील महतो, उपेन्द्र मेहता, श्रवण मेहता, ओमप्रकाश मेहता, प्रवीण कुमार, आशुतोष मेहता, संजय महतो, कृष्णा मेहता, दिलीप मेहता, प्रदीप महतो, रेखा देवी, राहुल कुमार, मनोज मेहता सहित कई ग्रामीणों के नाम शामिल हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version