होली पर यूपी में गांजा खपाने की कोशिश नाकाम, पलामू से ओडि‍शा के चार तस्कर 50 किलो गांजे के साथ अरेस्ट

पलामू पुलिस की तत्परता से होली पर यूपी में गांजा खपाने की कोशिश नाकाम हो गयी. पलामू से ओडि‍शा के चार तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से 50 किलो गांजा बरामद किया गया है.

By Guru Swarup Mishra | March 26, 2024 9:48 PM
feature

मेदिनीनगर, चंद्रशेखर सिंह: झारखंड की पलामू पुलिस को होली पर बड़ी सफलता मिली है. मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के निजी बस स्टैंड से पुलिस ने करीब 25 लाख रुपए का 50 किलो गांजा बरामद किया है. इसके साथ ही ओडिशा के चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. इस गांजे को होली के मौके पर उत्तर प्रदेश में खपाने की कोशिश थी, लेकिन पलामू पुलिस ने इनकी कोशिश नाकाम कर दी. पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मंगलवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की और टीम को सफलता मिली. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के रहनेवाले जेपी सिंह को ये तस्कर गांजा पहुंचाने जा रहे थे. इसी दौरान ये गिरफ्तार कर लिए गए.

चार लोगों से 50 किलो गांजा बरामद
पलामू की एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध लोग बड़ा थैला लेकर घूम रहे हैं. संदेह होने पर पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस बस स्टैंड के पास पहुंची, तो बस स्टैंड परिसर के यात्री शेड में खड़े चारों व्यक्ति घबराकर बैग लेकर भागने का प्रयास करने लगे. पुलिस ने घेराबंदी कर चारों व्यक्ति को रोककर पूछा, तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. इसके बाद सदर अंचल अधिकारी की उपस्थिति में विधिवत तलाशी ली गयी. चारों व्यक्ति के पास अलग-अलग बैग में रखे हुए 50 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. ओडिशा के तापस कुमार मलला, सुज्ञान कटुआ, प्रफुल्ल राणा व कृष्ण चंद्र महाकुड़ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

यूपी लेकर जा रहे थे गांजा
आरोपियों ने पूछताछ में बताया गया 50 किलो गांजा उत्तर प्रदेश के रहने वाले जेपी सिंह को देने जा रहे थे. ओडिशा के बौद्ध जिले से लाया गया था. छापेमारी में शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार, पुलिस अवर निरीक्षक संदीप कुमार भारती, गुलशन बिरवा, संतोष कुमार वन, प्रदीप कुमार मेहता, अनिल कुमार सिंह, संगीता झा, सहायक अवर निरीक्षक देवेंद्र कालिंदी, नबी अंसारी, आरक्षी राकेश कुमार सिंह, सूर्यनाथ सिंह, नंदलाल पटेल, चालक आरक्षी मणिकांत केसरी व धर्मेंद्र कुमार शामिल थे.

पलामू में होली की खुशियां गम में बदलीं, कोयल नदी में डूबने से दो बच्चियों की मौत, गांव में पसरा मातम
संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version