रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है होमियोपैथी

प्रखंड मुख्यालय में पलामू जिला आयुष समिति द्वारा एक दिवसीय स्वास्थ्य जागरूकता सह उपचार शिविर का आयोजन किया गया.

By ANUJ SINGH | July 25, 2025 9:40 PM
an image

नीलांबर पीतांबरपुर. प्रखंड मुख्यालय में पलामू जिला आयुष समिति द्वारा एक दिवसीय स्वास्थ्य जागरूकता सह उपचार शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान आयुर्वेदिक, होमियोपैथिक चिकित्सा पद्धति के विशेषताओं की जानकारी दी गयी. बताया गया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण जनमानस को वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों के प्रति लोगों को जागरूक करना और उन्हें सहज उपचार की दिशा में मार्गदर्शन देना है. कार्यक्रम में नोडल पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार और होमियोपैथिक विशेषज्ञ डॉ. आशिक आलम ने होमियोपैथी की उपयोगिता, प्रभाव और इसके दीर्घकालिक लाभों पर विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि होमियोपैथी न केवल सुरक्षित है बल्कि शरीर की प्राकृतिक प्रणाली को मजबूत बनाकर रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ाती है. शिविर में योग प्रशिक्षिका पूर्णिमा कुमारी ने योग और प्राचीन भारतीय चिकित्सा प्रणाली के समन्वय पर जोर दिया. वहीं लैब टेक्नीशियन अभय कुमार ने स्वास्थ्य जांच की सुविधा दी. शिविर में दर्जनों ग्रामीणों को नि:शुल्क होमियोपैथिक परामर्श व औषधियां दी गयी. मौके पर सहिया अंजू देवी, सरिता देवी, नीलम कुमारी और नूरजहां बीवी सहित कई अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version