मेदिनीनगर. शहर की सुदना रेलवे क्रॉसिंग के पास रेलवे ट्रैक पर नाली का पानी बह रहा है. बताया जाता है कि यह स्थिति पिछले चार माह से बनी हुई है. रेलवे ट्रैक पर नाली का पानी जमा होने लगा. इस वजह से रेलवे ट्रैक व सड़क पर गंदगी पसरी हुई है. एक तरफ इससे राहगीरों को परेशानी हो रही है, वहीं दूसरी तरफ रेलवे ट्रैक को भी नुकसान होने की आशंका है. स्थानीय लोगों का कहना है कि गंदगी से नारकीय स्थिति बन गयी है. लोगों को राह चलना मुश्किल हो गया है. रेलवे क्रॉसिंग की सड़क पर हमेशा नाली का गंदा पानी बहता रहता है. स्थिति यह है कि लोगों को गंदा पानी से गुजर कर क्रॉसिंग पार करना पड़ता है. वाहन गुजरते समय पैदल चलने वाले लोगों को गंदा पानी का छींटा पड़ता है. इस मामले को लेकर राहगीरों को वाहन चालकों के साथ-कहा सुनी होती रहती है. स्थानीय लोगों ने इस मामले को लेकर निगम प्रशासन व रेलवे प्रशासन से कई बार शिकायत की. लेकिन इस समस्या के समाधान के प्रति न तो निगम गंभीर है और न ही रेलवे का प्रशासन. स्थानीय लोगों का कहना है कि धूप के दिनों में यह हाल है, जब बारिश का मौसम आयेगा तो रेलवे ट्रैक व सड़क की क्या स्थिति रहेगी.
संबंधित खबर
और खबरें