Palamu News: घरेलू विवाद में पति ने खत्म की जिंदगी, बंदूक से खुद को मारी गोली
पलामू में एक युवक ने घरेलू विवाद में खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने हथियार और शव को जब्त कर जांच शुरू कर दी है.
By Kunal Kishore | August 16, 2024 1:50 PM
Palamu News : पलामू जिले के तरहसी थाना क्षेत्र के गुरहा गांव में एक युवक ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि युवक का अपनी पत्नी के साथ किसी मामले में घरेलू विवाद चल रहा था. पुलिस ने युवक के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
क्या है मामला
थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि आमिर खान(28) पिता शमशीर खान का उसकी पत्नी के साथ किसी बात पर विवाद हो गया था. यह विवाद पिछले एक सप्ताह से चल रहा था. कई बार दोनों के बीच परिजनों की ओर से विवाद सुलझाने की भी कोशिश की गई. लेकिन दोनों पति-पत्नी के बीच विवाद नहीं सुलझ सका. मामला यहां तक बढ़ गया कि आमिर ने गुरुवार को दिन के लगभग 1:30 बजे खुद को गोली मार कर हत्या कर ली. पति-पत्नी के बीच किस बात को लेकर विवाद चल रहा था यह कोई बताने को तैयार नहीं है.
पुलिस किस बिंदु पर कर रही है जांच
पुलिस ने आत्महत्या में इस्तेमाल किया गया सिक्सर को जब्त कर लिया है और फिलहाल पुलिस यह पता लगा रही है कि आखिर मृतक के पास इतना घातक हथियार कहां से आया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दिया है.
यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .