ट्रांसफॉरमर के लिए कोई पैसा मांगता है, तो करें शिकायत

विद्युत वितरण दर निर्धारण के लिए सोमवार को स्थानीय टाउन हॉल में जन सुनवाई हुई.

By SATYAPRAKASH PATHAK | March 24, 2025 8:46 PM
feature

मेदिनीनगर. विद्युत वितरण दर निर्धारण के लिए सोमवार को स्थानीय टाउन हॉल में जन सुनवाई हुई. इस दौरान विद्युत नियामक आयोग के सदस्य विधि महेंद्र प्रसाद ने कहा कि पलामू में चौथी सुनवाई है. कहा कि पिछले टैरिफ के निर्धारण के समय भी वितरण निगम को कुछ निर्देश दिये गये थे. लेकिन मात्र 10 प्रतिशत ही कंप्लायंस किया गया है. कुछ लोगों के द्वारा शिकायत की गयी है कि कई जगहों पर अभी भी बिजली नहीं है. उन्होंने विद्युत विभाग के जीएम को निर्देश दिया कि वह इसको व्यक्तिगत रूप से देखें, ताकि गरीब लोगों को बिजली मिल सके. ट्रांसफार्मर बदलने के दौरान पैसे लेने की बात बतायी गयी है. इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों, उपभोक्ता फोरम से करना चाहिए. विद्युत नियामक आयोग को भी शिकायत कर सकते हैं. इस मामले में कार्रवाई की जायेगी. आयोग के सदस्य तकनीकी अतुल कुमार ने कहा कि उपभोक्ता के द्वारा बताया गया समस्या का समाधान किया जाना चाहिए. केंद्र सरकार की बहुत सारी योजना है, जिससे समस्या का समाधान होना चाहिए. लेकिन सुधार नहीं हो रहा है, तो इसे जीएम को देखना चाहिए. कहा कि सभी चीजों को देखने के बाद ही टैरिफ को बढ़ाया जायेगा. विद्युत विभाग के जीएम सुनील कुमार ने कहा कि जहां भी नंगा तार है. उसे बदलने का काम किया जा रहा है. जहां ओवरलोड है. वहां लोड कम किया जा रहा है.

लोगों ने कहा कि नहीं बढ़ना चाहिए टैरिफ

जनसुनवाई के दौरान विश्रामपुर के मुकेश कुमार ने कहा कि अभी भी कई जगहों पर बांस व बल्ली के सहारे बिजली लायी जा रही है. इसे दुरुस्त करना चाहिए. फिलहाल टैरिफ नहीं बढ़ाना चाहिए. चैनपुर के जिप सदस्य फजाइल अहमद ने कहा कि बिजली दर में बढ़ोतरी नहीं की जाये. लोग छोटा-छोटा व्यापार करते हैं. ज्यादा बिजली बिल नहीं दे सकते हैं. चौक-चौराहों पर पुराने बिजली के तार को बदला जाना चाहिए. लोगों को कनेक्शन निशुल्क दिया जाना चाहिए. मनातू के जिप सदस्य प्रदीप कुमार चावला ने कहा कि मनातू में कई ऐसे गांव हैं. जहां पर अभी भी बिजली नहीं है. वहां बिजली बहाल करनी चाहिए. ग्रिड में जो स्टाफ रहते हैं. छोटी-छोटी समस्या के समाधान के लिए पैसे की मांग करते हैं. मनातू डुमरी के वीरेंद्र सिंह यादव व लेस्लीगंज के अमित कुमार ने कहा की टैरिफ नहीं बढ़ाया जाना चाहिए. चैनपुर के जिप सदस्य प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि जब तक लोगों को पूरी तरह से सुविधा नहीं मिल जाती है. तब तक टैरिफ बढ़ाना उचित नहीं है. मनातू के अंतू कुमार यादव ने कहा कि कई ऐसे गांव हैं, जहां बिजली नहीं है. चैनपुर के राम लव प्रसाद चौरसिया ने कहा कि यहां 90 प्रतिशत लोग कृषि पर निर्भर हैं. इसलिए यहां टैरिफ बढ़ाये जाने से अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा. परशुराम ओझा ने कहा कि सबसे पहले विद्युत विभाग को अपना फिजूल खर्च कम करना चाहिए. टैरिफ बढ़ाने से आम जनता को परेशानी होगी. मौके पर सचिव राजेंद्र प्रसाद नायक, टैरिफ के सहायक निदेशक संजीव कुमार महतो, जेवीवीएनएल इंडी के अरविंद कुमार, जीएम संजय कुमार, डालटेनगंज बिजली विभाग के जीएम सुनील कुमार, कार्यपालक अभियंता संतोष कुमार, सहायक अभियंता अखिलेश कुमार बख्शी सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version