सरकारी अधिकारियों व नेताओं ने रोजेदारों के साथ किया इफ्तार

मुसलिमों के रमजान माह की महत्ता को देखते हुए शनिवार को जिला परिषद कार्यालय परिसर में दावत ए इफ्तार का आयोजन किया गया.

By SATYAPRAKASH PATHAK | March 22, 2025 8:39 PM
feature

मेदिनीनगर. मुसलिमों के रमजान माह की महत्ता को देखते हुए शनिवार को जिला परिषद कार्यालय परिसर में दावत ए इफ्तार का आयोजन किया गया. जिला परिषद ने दावत-ए-इफ्तार की व्यवस्था की थी. इसमें पलामू डीसी शशि रंजन, एसपी रीष्मा रमेशन, जिप अध्यक्ष प्रतिमा कुमारी, उपाध्यक्ष आलोक सिंह उर्फ टूटू सिंह, डीडीसी शब्बीर अहमद, सदर एसडीओ सुलोचना मीणा के अलावा विभिन्न विभाग के पदाधिकारी व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि व मुस्लिम समुदाय के लोग काफी संख्या में शामिल हुए. रमजान माह में रोजा रखने वाले मुस्लिम समुदाय के लोग करीब शाम 6:10 बजे अजान होते ही इफ्तार में शामिल हुए. रोजेदारों के नमाज पढ़ने की भी व्यवस्था की गयी थी. जिला परिषद उपाध्यक्ष आलोक सिंह ने कहा कि रमजान माह में रोजा रखने का विशेष महत्व है. पूरे दिन उपवास रहने के बाद रोजेदार शाम में रोजा खोलते हैं. कहा कि इस तरह के आयोजन से आपसी प्रेम, भाईचारा और सौहार्द्र बढ़ता है. जिला परिषद के द्वारा पहली बार इस तरह का आयोजन किया गया है. नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन ने इस तरह के आयोजन की सराहना की. कहा कि इससे आपसी सदभाव बढ़ता है और समाज में बेहतर संदेश जाता है. मौके पर सदर एसडीपीओ मणिभूषण, जिप सदस्य रामलव चौरसिया, प्रमोद सिंह, जयशंकर सिंह उर्फ राणा संग्राम सिंह, फजायल अहमद, विजय मेहता, इम्तेयाज अहमद नजमी, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव, महासचिव अजय पांडेय, उपाध्यक्ष विनोद तिवारी, उप कोषाध्यक्ष देवकुमार शुक्ला, राजद जिलाध्यक्ष धनंजय पासवान, अर्जुन सिंह, हाजी शमिम उर्फ ललन सहित काफी संख्या में लोग माैजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version